इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। आपको बात दें, ट्रम्प ने इसके लिए आधिकारिक तौर पर दस्तावेज दाखिल कर दिए हैं। ज्ञात हो, डोनाल्ड ट्रंप तीसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे। जानकारी हो, काफी लंबे समय से इस बात पर चर्चा हो रही थी कि ट्रंप फिर से राजनीति में उतरेंगे या नहीं। पिछले हफ्ते ट्रम्प ने संकेत दिए थे कि वह जल्द ही बड़ा ऐलान करेंगे। तभी से इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि वह राष्ट्रपति पद की रेस में शामिल हो सकते हैं।
अमेरिका में ट्रम्प की वापसी शुरू
डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव के लिए औपचारिक रूप से दस्तावेज दाखिल कर दिए हैं। ज्ञात हो, अभी ट्रंप फिलहाल फ्लोरिडा में हैं। उन्होंने अपने समर्थकों से मुकालात के बाद इस बात का ऐलान किया। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में उनकी वापसी शुरू हो रही रही है। आपको बता दें, ट्रम्प को पिछले चुनाव में जो बाइडेन से मिली करारी शिकस्त के बाद उन्होंने नतीजे मानने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद अमेरिका में कई जगहों पर हिंसा देखने को मिली थी। ट्रंप को वहां से भागना पड़ा था।
अपनी ही पार्टी में उम्मीदवारी को लेकर ट्रम्प को मिल सकती है चुनौती
आपको बता दें, डोनाल्ड ट्रंप के लिए फिर से अमेरिका की सत्ता में वापसी की राह इतनी आसान नजर नहीं आ रही है। ट्रम्प को अपनी ही पार्टी के दूसरे नेताओं से कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक रिपब्लिकन पार्टी से इस बार राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवारों में फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसांटिस और पूर्व उपाध्यक्ष माइक पेंस का भी नाम चल रहा था। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप को पहले इन्हें मनाना ही बड़ी चुनौती होगी।