India News (इंडिया न्यूज़), Donald Trump, दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ट्रंप ने अब सरेंडर करने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार, ट्रंप फुल्टन काउंटी जेल में पेश होने वाले है। फुल्टन काउंटी जिला अटॉर्नी के कार्यालय के बातचीत, सहमति बांड और रिहाई की शर्तों के बाद यह फैसला किया गया है। पिछले हफ्ते सामने आए 98 पन्नों के जॉर्जिया अभियोग में ट्रंप और अन्य 18 लोगों पर 2020 के जॉर्जिया चुनाव में हार को पलटने के प्रयासों के संबंध में कुल 41 आपराधिक मामलों का आरोप लगाया गया था।
CNN के रिपोर्ट ने ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया TRUTH पर लोगों को यह जानकारी दी की वह सरेंडर करने जा रहे है औऱ दिन गुरूवार का तया किया गया है। उन्हें जिला अटॉर्नी, फानी विलिस की तरफ से गिरफ्तार किया जाएगा। स्थानीय शेरिफ कार्यालय ने सोमवार को कहा था कि जब ट्रम्प आत्मसमर्पण करेंगे, तो राइस स्ट्रीट जेल के आसपास के क्षेत्र में “हार्ड लॉकडाउन” होगा.
इस मामले में जांच एक फोन कॉल के बाद शुरू हुई। इस कॉल में तत्कालीन राष्ट्रपति ने कहा था कि जॉर्जिया में रिपब्लिकन पार्टी के ‘सेक्रेटरी ऑफ स्टेट’ (चुनाव अधिकारी) डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन से बहुत कम अंतर से हार को पलटने के लिए आवश्यक 11,780 वोट दिलाने में उनकी मदद कर सकते हैं। दो जनवरी 2021 को मामले में जांच शुरू की गई थी। फुल्टन काउंटी की ग्रैंड जूरी ने दो साल तक चली जांच के बाद ट्रंप पर अभियोग लगाया है। ट्रंप ने मामले पर कहां की उनके खिलाफ लगे आरोप राजनीति से प्रेरित है।
यह भी पढ़े-
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan news: राजस्थान के झुंझुनू में गुरुवार को आभूषण और जेवरात चोरी…
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…
Lucknow Road Accident: यह घटना तब हुई जब स्कूटी सवार दो युवक, रेहान और आमिर, मोहनलालगंज…
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…