India News (इंडिया न्यूज),US Election Results:अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को बहुमत मिल गया है और इसके साथ ही उनके राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो गया है। सोशल मीडिया पर अमेरिकी चुनाव चर्चा का केंद्र बना हुआ है और इसे लेकर कई मीम्स भी बन रहे हैं। अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने इनमें से एक मीम शेयर करते हुए डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है।

इस मीम में डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क को दिखाया गया है, जिसमें दोनों ने भगवा वस्त्र पहने हुए हैं। यह संभवतः पीएम मोदी के रोड शो की तस्वीर है, जिसमें उनकी जगह ट्रंप का चेहरा लगाया गया है। वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जगह एलन मस्क का चेहरा लगाया गया है। इस मीम को अलग-अलग हैंडल से शेयर किया जा रहा है।

आज का सबसे बेहतरीन मीम

कंगना ने इस मीम को शेयर करते हुए लिखा, “ट्विटर पर आज का सबसे बेहतरीन मीम। डोनाल्ड ट्रंप को बधाई।” अमेरिकी चुनाव में चल रही मतगणना में डोनाल्ड ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट और कमला हैरिस को 226 वोट मिले हैं। 35 इलेक्टोरल वोट के नतीजे अभी नहीं आए हैं लेकिन डोनाल्ड ट्रंप इन पर आगे चल रहे हैं।

डोनाल्ड ट्रम्प के मीम्स फिर से सोशल मीडिया पर वापस आ गए हैं। आइए उनमें से कुछ पर नज़र डालें

 

 

 

 

Kamla Harris को लगा इतना बड़ा सदमा, अपनी ही पार्टी के लोगों को दिया झटका, अभी-अभी आए फैसले पर हैरान है दुनिया 

जीत के बाद दहाड़े डोनाल्ड ट्रंप, पहली प्रतिक्रिया में बताया कैसे बने दुनिया के सबसे ताकतवर नेता?