9/11 आतंकी हमले की 20वीं बरसी पर तय किया था कार्यक्रम

इंडिया न्यूज, काबुल :

INTERNATIONAL PRESSURE : तालिबान ने अपनी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर यूटर्न ले लिया है। उसने अब इस कार्यक्रम को हमेशा के लिए कैंसल कर दिया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पैसों की बर्बार्दी का हवाला देकर तालिबान से शपथ-ग्रहण समारोह को दर करने का निर्णय लिया। गौरतलब है कि अमेरिका पर 11 सितंबर को (9/11 ) हुए आतंकी हमले की बरसी पर तालिबान ने अपनी सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम तय किया था। हालांकि तालिबान का यह बयान लोगों के गले नहीं उतर रहा है क्योंकि सभी समझते हैं कि आतंकी गतिविधि को चलाने के लिए तालिबान हद से अधिक पैसे की बर्बादी करता है। वहीं कई राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तालिबान ने उद्घाटन समारोह में रूस, ईरान, चीन, कतर और पाकिस्तान को आमंत्रित किया था, लेकिन रूस ने कथित तौर पर कतर को सूचित कर दिया है कि अगर यह 9/11 की बरसी पर आयोजित होता है तो वह उद्घाटन समारोह में भाग नहीं लेगा। रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि अमेरिका और उसके नाटो सहयोगी कतर सरकार पर तालिबान को उद्घाटन समारोह पूरी तरह से आयोजित करने के खिलाफ सलाह देने के लिए दबाव डाल रहे थे, क्योंकि इस दिन को चुनना एक अमानवीय कदम के रूप में सामने आएगा। माना जा रहा है कि बड़े देशों द्वारा बनए गए चौतरफा दबाव के कारण ही तालिबान को यह कदम उठाना पड़ा है।