India News, (इंडिया न्यूज), Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया में आज मंगलवार, 25 अप्रैल को एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इंडोनेशिया जियोफिजिक्स एजेंसी के मुताबिक सुमात्रा आईसलैंड के पश्चिम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 दर्ज की गई है। इंडोनेशिया की भूभौतिकी एजेंसी (BMKG) ने भूकंप के बाद सुनामी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी
इंडोनेशिया के मौसम विभाग ने जानकारी दी कि भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 84 किलोमीटर अंदर मापा गया है। भू वैज्ञानिकों ने इसे लेकर कहा कि इस कारण सुनामी आने की भी संभावना बन गई है। एजेंसी ने भूकंप के बाद स्थानीय अधिकारियों से प्रभावित इलाके के पास रहने वाले सभी लोगों को तुरंत तट से दूर रहने के निर्देश देने को कहा है।
Also Read: पुणे-सोलापुर हाईवे पर बस पलटने 12 लोग घायल, सभी की हालत स्थिर, घटना की जांच में जुटे अधिकारी