India News(इंडिया न्यूज),Earthquake: मालदीव में आज शनिवार शाम को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किया गए है। जिसकी तीव्रता 5.4 बताई जा रही है। वहीं इसके बारे में जानकारी देते हुए भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने बताया कि, भूकंप का स्थान माले से 896 किलोमीटर पश्चिम में था। इसके साथ ही एनसीएस ने अपने बयान में आगे कहा कि, “तीव्रता का भूकंप: 5.4, 06-01-2024, 17:16:34 IST, अक्षांश: 3.06 और लंबाई: 65.51, गहराई: 10 किमी, स्थान: माले, मालदीव से 896 किमी पश्चिम में आया।”

एनसीएस ने दी जानकारी

भूकंप के झटकों के बाद इलाके में दहशत फैल गई। जिसके बाद लोग अपने घर से बाहर की ओर भागने लगे। हलाकि अभी तक किसी बड़ी छती की खबर सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़े