इंडिया न्यूज, मनीला (Earthquake in Philippines): फिलीपींस में आज तेज भूकम्प आया। राजधानी मनीला में रिक्टर स्केल पर भूकम्प की तीव्रता 7.1 आंकी गई है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि फिलीपीन द्वीप लुजोन में बुधवार को 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे उत्तरी प्रांत में एक अस्पताल और इमारतों को बुरी तरह नुकसान पहुंचा और राजधानी मनीला में जोरदार झटके आए।
अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के बाद अबरा प्रांत में स्थित एक अस्पताल की इमारत को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। फिलहाल इस अस्पताल को खाली करा लिया गया है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अबरा प्रांत के लगंगिलंग शहर में मेयर रोवेलिन विलमोर ने कहा कि हम अभी भी झटकों का अनुभव कर रहे हैं। हमें घरों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है। लेकिन अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है।
अबरा प्रांत के जन सूचना कार्यालय ने अपने फेसबुक पेज पर तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें इमारतों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिखाया गया है, जिसमें बड़ी-बड़ी दरारें वाली दीवारें हैं। यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप का केंद्र डोलोरेस शहर से लगभग 6 मील पूर्व-दक्षिण पूर्व में था और 6 मील की उथली गहराई पर आया था।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के झटके फिलीपींस की राजधानी मनीला में महसूस किए गए। हालांकि भूकंप का केंद्र मनीला से करीब 336 किलोमीटर दूर उत्तर की ओर 10 किमी गहराई में बताया गया है। वहीं उत्तरी इलोकोस सुर प्रांत के एक कांग्रेसमैन एरिक सिंगसन ने ऊेटट रेडियो स्टेशन को बताया कि भूकंप इतना शक्तिशाली था कि 30 सेकंड से भी ज्यादा समय तक भूकम्प के झटके महसूत होते रहे। उन्होंने बताया कि अब हम लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। अभी झटके आ रहे हैं इसलिए हम अपने घर से बाहर हैं।
इसके अलावा यह भी बताया गया है कि भूकंप मनीला में भी जोरदार महसूस किया गया और शहर के मेट्रो रेल सिस्टम को भूकंप के बाद रोक दिया गया था। मनीला में सीनेट की इमारत को भी खाली करा लिया गया है।
गौरतलब है कि फिलीपींस में 24 सक्रिय ज्वालामुखी हैं, जिनमें बुलुसन भी एक है। बुलुसन आखिरी बार जून 2017 में फटा था। फिलीपींस प्रशांत क्षेत्र ‘रिंग आफ फायर’ में है, जहां ज्वालामुखी गतिविधियां और भूकंप आना बहुत आम हैं। बीते महीने जून में भी मध्य फिलीपींस में एक ज्वालामुखी फटा था। ज्वालामुखी के फटने के बाद आसमान में कम से कम 1 किमी तक राख के बादल दिखाई दिए थे।
ये भी पढ़े : पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति बनने पर रानिल विक्रमसिंघे को दी बधाई, कहा-हर मौके पर मदद को तैयार
ये भी पढ़े : उज्बेकिस्तान में एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे जयशंकर
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
PM Modi at G20 Summit: रियो डी जेनेरियो में आयोजित G-20 समिट के दौरान भारतीय…
Gandhari and Duryodhan: इस युग कोई भी हो, मां और बच्चे का रिश्ता अटूट रहा…
Kunti Putra: महाभारत में कई योद्धा थे। बर्बरीक कर्ण से भी महान योद्धा थे लेकिन…
Delhi Air Quality: दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। जहां कुल…
Divorce Hotel: आधुनिकता के इस दौर रोमांस का क्रेज बढ़ गया है। जहां शादी के…
Horoscope 19 November 2024: आज सुनफा योग बन रहा है। शुभ ग्रह मंगल के कल…