India News(इंडिया न्यूज), Japan Earthquake: जापान में 6.9 तीव्रता का भूकंप, कई इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की है। सरकारी प्रसारक एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कई क्षेत्रों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है और स्थिति पर बारीकी से नज़र रखी जा रही है। बता दें कि कल भी जापान में भूकंप देखने को मिला था। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
जापान में भूकंप
पश्चिमी जापान में गुरुवार को 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था, जिससे दक्षिण-पश्चिमी द्वीप क्यूशू और शिकोकू हिल गए। सरकारी प्रसारक एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कई क्षेत्रों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है और स्थिति पर बारीकी से नज़र रखी जा रही है।
इन इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी
आज एक बार फिर एनएचके ने बताया कि भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 6.9 थी। मामले को देखकर अनुमान लगाए जा रहे हैं कि जापान के कुछ इलाकों में सुनामी की लहर देखने को मिल सकती है। मियाज़ाकी, कोच्चि, ओइता, कागोशिमा और एहिमे प्रान्तों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एनएचके का हवाला देते हुए बताया कि क्यूशू के मियाज़ाकी प्रान्त में 20 सेंटीमीटर ऊँची लहरें पहले ही देखी जा चुकी हैं।
Bangladesh में लगातार बढ़ रहा है हिंदुओं पर हिंसा, अंतरिम सरकार के मुखिया ने लोगों से की यह अपील