Ebrahim Raisi Death: इब्राहिम रायसी की हादसे में गई जान, ईरानी राष्ट्रपति समेत इतने लोग थे प्लेन में सवार-Indianews
India News(इंडिया न्यूज), Ebrahim Raisi Death: ईरान में शोक का समय छाया हुआ है, ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी का अजरबैजान से लौटते वक्त प्लेन क्रैश हो गया जिसमें उनकी जान चली गई है। राष्ट्रपति समेत विदेश मंत्री की भी मौके पर मौत की खबर सामने आ रही है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं कि इस प्लेन में कितने लोग सवार थे और कितने लोगों की जान इस हादसे में चली गई।
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है। ईरान की सेमी-ऑफिशियल न्यूज एजेंसी मेहर ने इसकी घोषणा की। हालांकि, ईरान की सरकार ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है। देश में मेडिकल असिस्टेंस देने वाली रेड क्रिसेंट ने कहा कि हादसे में किसी के भी बचे होने की संभावना नहीं है। रईसी के साथ हेलिकॉप्टर में मौजूद विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन की भी मौत की जानकारी दी गई है। इससे पहले उनके हेलिकॉप्टर का मलबा अजरबैजान की पहाड़ियों में मिल था। इसमें राष्ट्रपति रईसी समेत 9 लोग सवार थे।
हेलीकॉप्टर रविवार शाम करीब 7.00 बजे अजरबैजान के पास लापता हो गया था। रातभर से इसकी तलाश की जा रही थी। इलाके में भारी बारिश, कोहरा और ठंड की वजह से सर्चिंग में दिक्कतें आईं। इस दौरान तीन बचावकर्मी भी गायब हो गए। राष्ट्रपति रईसी, विदेश मंत्री होसैन के अलावा हेलिकॉप्टर में पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती, तबरीज के इमाम मोहम्मद अली अलेहाशेम, एक पायलट, को-पायलट, क्रू चीफ, हेड ऑफ सिक्योरिटी और बॉडीगार्ड सवार थे। इतने लोग अजरबैजान से लौट रहे थे जिस वक्त ये हादसा हुआ। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि कितने लोग जीवित हैं और कितने नहीं पर राष्ट्रपति और विदेश मंत्री की मौत की जानकारी मिली है।