India News (इंडिया न्यूज), Elon Musk Demand Election In Britain: अमेरिकी चुनाव में एलन मस्क की गहरी दिलचस्पी थी, लेकिन अब दुनिया के एलन मस्क की दिलचस्पी ब्रिटेन में सक्रिय पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग में हो गई है। यह गैंग गोरी लड़कियों यानि ब्रिटिश लड़कियों का बुरी तरह से शोषण करता है। ठीक से कहें तो उनके साथ वेश्याओं जैसा व्यवहार करता है। वे गोरी लड़कियों का शोषण करते हैं, उनके साथ अप्राकृतिक बलात्कार करते हैं और उनकी तस्करी भी करते हैं। ब्रिटिश सरकार और पुलिस सालों से चली आ रही इस प्रथा को रोकने में विफल रही है। मस्क ने इसकी विफलता के लिए सरकार और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर पर जमकर निशाना साधा। नए पीएम की विफलता को देखते हुए एलन मस्क ने ब्रिटेन में नए चुनाव की भी मांग की है।
टेस्ला के सीईओ और एक्स के मालिक एलन मस्क ने रॉदरहैम ग्रूमिंग गैंग कांड को लेकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर पर सवाल उठाए हैं। मस्क ने कहा कि स्टारमर 2008-2013 के बीच क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) के प्रमुख थे। साथ ही उन्होंने गलतियों में उनकी भूमिका पर भी सवाल उठाए। मस्क ने एक्स पर पोस्ट करते हुए सवाल पूछा। उन्होंने कहा, ‘जब छोटी लड़कियों के साथ अन्याय हुआ और अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, तब CPS का प्रमुख कौन था? कीर स्टारमर।’ मस्क ने यह भी कहा कि इस मुद्दे को उठाने से स्टारमर की छवि खराब हो सकती है।
प्रोफेसर एलेक्सिस जे की 2014 की रिपोर्ट ने 1997 से 2013 के बीच रॉदरहैम में 1,400 से अधिक बच्चों के शोषण की भयावह तस्वीर पेश की।
कीर स्टारमर को इस मामले में क्यों घसीटा जा रहा है? दरअसल, वे 2008 से 2013 तक क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) के निदेशक थे। इन मामलों पर निर्णय लेने की जिम्मेदारी उनकी थी, अगर वे चाहते तो उन पीड़ितों को जानवरों से बचा सकते थे। वे अपनी पुलिस की ताकत से उन्हें दबा सकते थे। आलोचकों का कहना है कि उनके नेतृत्व में CPS ने ग्रूमिंग गैंग से जुड़े मामलों को प्राथमिकता नहीं दी और पीड़ितों को न्याय नहीं दिलाया। हालांकि स्टारमर ने इन विफलताओं पर खेद व्यक्त किया है, लेकिन मस्क के बयानों ने इस मुद्दे पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं।
India News (इंडिया न्यूज़),Cyber Crime and Digital Arrest: साइबर फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट की बढ़ती…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Goverment News: प्रदेश की झोली में एक और उपलब्धि आई है।…
Mughal Badshah Jahandar Shah: एक तवायफ के कहने पर अपने बेटे की आंख तक डाली…
India News(इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने आज मेड़ता सिटी…
India News (इंडिया न्यूज), Jodhpur Crime News: जोधपुर ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।…
Ration Card Rule: आज ही सरेंडर कर दें अपना राशन कार्ड अगर आपके घर में…