India News (इंडिया न्यूज), Elon musk benjamin netanyahu discussion: इज़राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एलन मस्क के साथ एआई पर चर्चा के दौरान कहा कि, मैंने अपनी पत्नी से कहा, एलन मस्क वास्तव में जानते है आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस और उसके भविष्य के बारे में। वह हमारे समय के एडिसन है।” नेतन्याहू ने आगे कहा कि, पिछली बार जब मैंने बात की थी कि, आप अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं हो सकते, लेकिन मान लीजिए कि आप ही हैं। बेंजामिन नेतन्याहू ने मस्क को “अमेरिका का अनौपचारिक राष्ट्रपति कहा।
एलन मस्क से चर्चा के दौरान इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पूछा कि, बॉट्स की सेनाओं पर ‘एक्स’ कैसे रोक लगाएगा। जो कि नफरत फैलाने के लिए उपयोग हो रहा है। इस बात पर मस्क ने कहा कि सभी यूजर्स से शुल्क वसूलने का प्लान है। वहीं मस्क ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि यूजस को ‘एक्स’ का उपयोग करने के लिए कितना शुल्क देना पड़ेगा। मस्क ने कहा कि, ‘एक्स’ के अब 55 करोड़ मासिक यूजर्स हैं, जो हर दिन 10 से 20 करोड़ पोस्ट करते हैं।
बता दें कि, इससे पहले भी एलन मस्क ने अपने इस प्लान का जिक्र किया हैं। पिछले साल भी मस्क ने ऐसा ही कहा था। जानकारी के लिए कंपनी वर्तमान में अपने एक्स प्रीमियम उपयोगकर्ताओं से प्रतिमाह 8 डॉलर का शुल्क वसुलती है। ट्विटर को ‘अक्वायर’ करने के बाद मस्क इसमें कई बार बदलाव किया है।
ये भी पढ़े
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…