India News (इंडिया न्यूज),  Elon Musk Children: टेस्ला के CEO और दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने एक और बच्चे का स्वागत किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलन मस्क ’14वें बच्चे’ के पिता बन गए हैं। मस्क की पत्नी गिलिस ने अपने पोस्ट में बच्चे के जन्म की जानकारी दी है, जिसकी पुष्टि मस्क ने भी की है। दरअसल, पिता बने एलन मस्क ने अपनी पत्नी के पोस्ट पर दिल वाला इमोजी भेजकर जवाब दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क और शिवोन गिलिस ने अब तक अपने तीसरे और चौथे बच्चे की पहचान छिपाकर रखी थी। लेकिन, अब दोनों ने तीसरे बच्चे के जन्मदिन पर अपने चौथे बच्चे का नाम दुनिया के सामने बता दिया है।

दुनिया को बताया अपने बच्चे का नाम

शिवोन गिलिस और मस्क ने अपने बच्चे का नाम शेल्डन लाइकर्गस रखा है। शिवोन गिलिस ने सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में लिखा, ‘एलन से बात करने के बाद और आपकी बेटी आर्केडिया के जन्मदिन के मौके पर मुझे लगता है कि आपको आपके बेटे शेल्डन लाइकर्गस के बारे में बताना सही रहेगा।’ गिलिस ने आगे लिखा कि ‘शेल्डन एक बाजीगर की तरह है और उसका दिल सोने का है। मैं उससे बहुत प्यार करता हूं।’ मस्क ने भी इस पोस्ट पर दिल वाला इमोजी बनाकर प्रतिक्रिया दी है। खबरों के मुताबिक, शिवॉन गिलिस ने साल 2021 में मस्क के साथ आईवीएफ तकनीक के जरिए स्ट्राइडर और एज़्योर को जन्म दिया था।

Nadaaniyan Trailer: तीसरी फिल्म में बिकिनी सीन देकर भी खुशी कपूर पड़ीं फीकी, इस सीन में इब्राहिम ने लूटी लाइमलाइट

मस्क सालों बाद बताते हैं बच्चे का नाम

साल 2024 में दोनों की तीसरी संतान आर्केडिया का जन्म हुआ। मस्क ने आर्केडिया के जन्म के कई महीनों बाद उसके बारे में पूरी दुनिया को बताया था। शिवॉन गिलिस मस्क की पार्टनर हैं। आपको बता दें कि मस्क के अपनी पहली पत्नी और लेखिका जस्टिन विल्सन से 5 बच्चे हैं, जिनमें जुड़वां बच्चे ग्रिफिन-विवियन और काई, सैक्सन और डेमियन शामिल हैं। मस्क और विल्सन के पहले बच्चे नेवादा की जन्म के 10 हफ्ते बाद ही बीमारी से मौत हो गई थी। साल 2020 में सिंगर ग्रिम्स ने मस्क के तीन और बच्चों को जन्म दिया था। ये बच्चे सरोगेसी के जरिए हुए थे। अब मस्क 14वें बच्चे के पिता बन गए हैं।

‘वो आपके बड़े अब्बा थे?’…मंदिर तोड़ने वाले हिंदू राजाओं के नाम गिनवाने लगे ओवैसी, मुगलों पर नहीं रह पाए चुप