होम / Elon Musk Decision जानें कितने करोड़ में बेचे शेयर

Elon Musk Decision जानें कितने करोड़ में बेचे शेयर

Amit Sood • LAST UPDATED : November 11, 2021, 11:50 am IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Elon Musk Decision विश्व के सबसे ज्यादा अमीर शख्स और टेस्ला व स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने अपने शेयर बेच दिए हैं। जी हां, एलन ने एक कंपनी में अपने 1.1 अरब डॉलर (करीब 8190 करोड़ रुपए) के शेयर बेच दिए हैं। बता दें कि मस्क ने अपनी 10% हिस्सेदारी बेचने के लिए ट्विटर पोल के जरिए लोगों से राय मांगी थी। जिसका यूजर्स ने जमकर समर्थन भी किया।

मस्क के निर्णय के पक्ष में लोगों ने दी थी राय (Elon Musk Decision)

एलन मस्क ने जो ट्वीट किया था उसमे से अधिकतर ने शेयर बचने पर सहमति जताई थी। 35 लाख से ज्यादा वोटों में से लगभग 58% ने उन्हें स्टॉक बेचने के लिए कहा था। इसके बाद मस्क ने अपने 8190 करोड़ रुपए के शेयर बेच दिए।

इतने अरब डॉलर का नुकसान (Elon Musk Decision)

एलन मस्क के नेटवर्थ में इस सप्ताह कुल 50 अरब डॉलर की गिरावट बताई गई है। इसका कारण रहा लगातार दूसरे दिन टेस्ला इंक के शेयरों में गिरावट। यह ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडैक्स के इतिहास में दो दिन की सबसे बड़ी गिरावट है।

इतने अरब डॉलर का आंकड़ा छू चुके हैं मस्क (Elon Musk Decision)

एलन मस्क वर्तमान में विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। अभी पीछे ही उन्होंने 300 अरब डॉलर का आंकड़ा पार किया जिससे वे दुनिया के पहले शख्स बने। मस्क के बाद अभी भी दूसरे नंबर पर जेफ बेजोस हैं, जिनकी कुल संपत्ति 201 अरब डॉलर है।

Read More : Road Widening Necessary On China Border सुप्रीम कोर्ट ने माना चीन सीमा पर सुरक्षा के लिहाज से सड़कों का चौड़ीकरण जरूरी

Connect With Us : Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.