इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने इंस्पिरेशन4 स्पेस मिशन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) का मजाक उड़ाया है। दरअसल, एलन मस्क (Elon Musk) से ट्विटर पर एक यूजर ने पूछा था कि बाइडन ने उनकी कंपनी द्वारा अंतरिक्ष के लिए भेजे गए मिशन पर कुछ नहीं कहा, तो मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट में लिखा, “वे अभी भी सो रहे हैं।”
अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए मस्क का यह ट्वीट दिनभर चर्चा का विषय बना रहा। जो बाइडन के राष्ट्रपति बनने से पहले और अब उनके कार्यकाल में भी उन पर अहम मौकों पर सुस्ती दिखाने के आरोप लगते रहे हैं। यहां तक कि कुछ टीवी इंटरव्यू और भाषणों के दौरान भी बाइडन को ऊंघते देखा गया है। इसी वजह से ही पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव अभियान के दौरान बाइडन को ‘स्लीपी जो’ नाम दिया था।
स्पेस-एक्स ने हाल ही में चार लोगों को अंतरिक्ष यात्रा पर भेजा था। खास बात यह थी कि इन चारों में से किसी भी व्यक्ति के पास पहले अंतरिक्ष में जाने का कोई अनुभव नहीं था। यानी यह सबसे कम अनुभवी क्रू को अंतरिक्ष यात्रा पर भेजने का रिकॉर्ड था। तीन दिन पृथ्वी के चक्कर पूरे करने के बाद इंस्पिरेशन4 धरती पर सकुशल लौट आया था। इसी के साथ स्पेस-एक्स और इसके क्रू के लिए बधाई संदेश आने शुरू हो गए। शुभकामनाएं देने वालों में नासा के प्रशासक बिल नेल्सन भी शामिल थे।
जो बाइडन (Joe Biden) के राष्ट्रपति बनने से पहले कई लोगों ने आशंका जताई थी कि डेमोक्रेट पार्टी की नीतियों से मस्क को नुकसान हो सकता है। लेकिन अब तक उनकी कंपनियां फायदे में रही हैं। नासा ने स्पेस-एक्स को ही अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों और उनकी सप्लाई को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचाने का जिम्मा दिया है। इनमें एक 2.9 अरब डॉलर का नासा का कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल हैं, जिसके तहत पांच दशक में पहली बार चांद पर यात्री भेजने के लिए स्पेस-एक्स को स्पेसक्राफ्ट बनाना है।
Must Read:- ऑटो ड्राइवर की लगी 12 करोड़ की लॉटरी, मिलेंगे 7.4 करोड़
Russia Ukraine War: व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में रूस की सबसे नई मिसाइल ओरेशनिक के…
India News (इंडिया न्यूज), Siwan Road Accident: बिहार के सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र…
संभल में भड़की हिंसा का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसमें…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाते…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सोमवार सुबह एक…
Rahul Gandhi On Sambhal Violence: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य और केंद्र सरकार पर…