India News (इंडिया न्यूज), Boss Employee Chat : मान लीजिए की आप ऑफिस जा रहे हैं और अचानक आपका एक्सीडेंट हो जाता है। आप अपने बॉस को इस स्थिति के बारे में बताते हैं, उम्मीद करते हैं कि वो आपकी बात समझेंगे या आपकी चिंता करेंगे। इसके बजाय, उनका पहला जवाब यह पूछना होता है कि आप ऑफिस कब पहुंच पाएंगे। सुनने में खराब लगता है। लेकिन असल में एक कर्मचारी के साथ ऐसा हुआ है। उस शख्स ने बॉस को अपनी क्षतिग्रस्त कार की तस्वीर भेजी, जिसके बाद, बॉस की तरफ से कहां गया कि यह देरी के लिए पर्याप्त बहाना नहीं है, साथ ही कहा गया कि केवल परिवार में किसी की मृत्यु होने पर ही देरी स्वीकार्य की जाएगी।
एक्स पर शेयर किया स्क्रीनशॉट
शख्स ने अपने साथ हुई इस घटना का स्क्रीनशॉट माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। पोस्ट में लिखा गया है कि “अगर आपका मैनेजर ऐसा कहे तो आप क्या जवाब देंगे?” पोस्ट किए गए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि कर्मचारी ने अपने बॉस को अपनी क्षतिग्रस्त कार की तस्वीर भेजी है। जिसके जवाब में, बॉस ने रिप्लाई देते हुए लिखा कि, “मुझे बताते रहो कि तुम किस समय यहां पहुंचने की उम्मीद कर रहे हो।”
वहीं दुसरे मैसेज में बॉस ने लिखा कि , “यह समझ में आता है कि तुम क्यों देरी से आओगे, लेकिन परिवार में किसी की मृत्यु के अलावा कोई भी ऐसी चीज़ जो तुम्हें कार्यस्थल पर आने से रोकती है, किसी भी कंपनी में अनुचित है।”
पोस्ट पर जमकर यूजर कर रहे कमेंट
कर्मचारी द्वारा पोस्ट किए गए स्क्रीनशॉट पर अब कई यूजर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘इस तरह के प्रबंधक मुझे डराते हैं, जैसे कि क्या आपका जीवन इतना दुखी है?’। तो वहीं दुसरे यूजर ने लिखा कि ‘मेरे बॉस ने मुझे काम के ऑफिस टाइम में घर वापस जाने दिया ताकि हम एक बिल्ली को गोद ले सकें जो हमें मिली थी।’ ऐसे कई सारे कमेंट उस पोस्ट पर किए जा रहे हैं।