India News (इंडिया न्यूज), Europe’s Most Wanted Killed : गुरुवार (11 फरवरी) को यूरोप के मोस्ट वांटेड अपराधियों में से एक मार्को एबेन मैक्सिको में मारा गया है। मार्को एबेन यूरोप का एक बड़ा ड्रग तस्कर भी था। शुक्रवार (14 फरवरी) को अधिकारियों ने बताया कि राजधानी मैक्सिको सिटी से करीब 25 किलोमीटर दूर एक कस्बे एटिजापन डी जारागज में उसे गोली मार दी गई।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक एक्सपर्ट्स ने एबेन की पहचान और मौत की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि इससे पहले भी 32 साल का मार्को एबेन एक बार पहले सजा से बचने के लिए कथित तौर पर मरने का नाटक कर चुका था।
(Representative Image)
Europe’s Most Wanted Killed In Mexico
मार्को एबेन कितना खतरनाक आदमी है उसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यूरोप की कानून प्रवर्तन एजेंसी यूरोपोल ने मार्को को यूरोप का मोस्ट वांटेड भगोड़ों की लिस्ट में शामिल किया हुआ था। मार्को पर ब्राजील से लेकर नीदरलैंड तक ड्रग्स तस्करी करने का आरोप था। यूरोपोल ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसे अक्टूबर 2020 में 7 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। इससे बचने के लिए मार्को ने पिछले साल सिनालोआ कार्टेल के दो गुटों के बीच चल रही गैंगवॉर में अपनी मौत का नाटक किया था।
उस वक्त उसकी मौत का अधिकारियों को कोई प्रमाण नहीं मिला था। सिर्फ मार्को की प्रेमिका ने शव को देखने का दावा किया था। यूरोपोल के आकड़ो की माने तो 2014 और 2015 के बीच मार्को एबेन और उसके साथियों ने मिलकर 400 किलोग्राम कोकीन की तस्करी की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोकीन की तस्करी के लिए मार्को ने अनानास से भरे ट्रक का इस्तेमाल किया था।
सिनालाओ कार्टेल के को-फाउंडर इस्माइल एल मेयो जाम्बाडा की अमेरिका में हुई गिरफ्तारी के बाद पिछले साल जुलाई महीने में हिंसा शुरु हो गई। इस्माइल की गिरफ्तारी के बाद गुट के भीतर कार्टेल की सत्ता हासिल करने के लिए अंदरूनी संघर्ष शुरू हो गया। वहीं, स्थानीय मीडिया ने ड्रग्स तस्कर मार्को एबेन पर एक गुट से रिश्ता रखने का आरोप लगाया गया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.