India News (इंडिया न्यूज़),USA: अक्सर लोग प्राइवेट कंपनी लंबे समय तक टिके रह जाते हैं। लेकिन बाद में अच्छा ऑफर मिलने के बाद जॉब चेंज भी करते हैं और इसके लिए वह अपनी पुरानी कंपनी में उन्हें एक नोटिस पीरियड पूरी करनी होती है। उस समय उसके सीनियर उससे अच्छे से पेश भी आते हैं। मगर इस महिला के साथ बिल्कुल अलग हुआ। महिला के कंपनी में रिजाइन देने के बाद भी बॉस उसे रोकने लगा और कुछ दिनों के लिए काम करने के लिए कहने लगा। इस डर से महिला ने सीधे बॉस न मिलकर बात करने के बजाय ईमेल लिखना सही समझा और उसने ChatGpt की मदद ली।
न्यूयॉर्क की पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक मारिया नाम की यह महिला जो जब टिक टॉक इस्तेमाल करती है और अपनी कहानियां साझा करती है। उसने अपने एक वीडियो में कहा, कि मेरा नोटिस पीरियड सिर्फ 2 हफ्ते का था। लेकिन उसके बॉस आगे कुछ दिन भी काम करने के लिए दबाव बना रहे थे और मै नही करना चाहती थी। फिर उसे समझ ना आया कि वह कैसे बात करें फिर उसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGpt की मदद ली। लेकिन उससे जब पूछा गया कि किस तरह का लेटर होना चाहिए तो उस महिला ने कहा-लिख देना कि मैं एक महीना और दुखी व गरीब नहीं रह सकती।
शुरुआत में तो उसने मारिया की खूब तारीफ लिखी और कहा कि वह 6 मई तक ही काम कर पाएगी। उससे ज्यादा समय तक नहीं कर पायेगा। लेकिन उसके बाद चैटबॉट ने लिखा के मेरे लिए यह समय बेहद कीमती है। मैं एक और महीने दुखी और गरीब नहीं रह सकती। उसके बाद चैटबॉट ने फिर प्रोफेशनल तरीके से लिखा, मुझे आशा है कि इससे हमारी टीम को कोई असुविधा नहीं होगी।
ये भी पढ़े- इस महिला मकैनिक के गैरेज में लगता है लोगों कि भारी भीड़, गाड़ी बनवाने के लिये हर कोई रहता है परेशान
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…
Husband Sold his Wife: देश में शादीशुदा जिंदगी को सफल तरीके से चलाना एक गंभीर…
Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…
Kaal Bhairav Jayanti 2024: काल भैरव जयंती पर काल भैरव की विधि-विधान से पूजा की…
PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…