India News (इंडिया न्यूज़),USA: अक्सर लोग प्राइवेट कंपनी लंबे समय तक टिके रह जाते हैं। लेकिन बाद में अच्छा ऑफर मिलने के बाद जॉब चेंज भी करते हैं और इसके लिए वह अपनी पुरानी कंपनी में उन्हें एक नोटिस पीरियड पूरी करनी होती है। उस समय उसके सीनियर उससे अच्छे से पेश भी आते हैं। मगर इस महिला के साथ बिल्कुल अलग हुआ। महिला के कंपनी में रिजाइन देने के बाद भी बॉस उसे रोकने लगा और कुछ दिनों के लिए काम करने के लिए कहने लगा। इस डर से महिला ने सीधे बॉस न मिलकर बात करने के बजाय ईमेल लिखना सही समझा और उसने ChatGpt की मदद ली।
न्यूयॉर्क की पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक मारिया नाम की यह महिला जो जब टिक टॉक इस्तेमाल करती है और अपनी कहानियां साझा करती है। उसने अपने एक वीडियो में कहा, कि मेरा नोटिस पीरियड सिर्फ 2 हफ्ते का था। लेकिन उसके बॉस आगे कुछ दिन भी काम करने के लिए दबाव बना रहे थे और मै नही करना चाहती थी। फिर उसे समझ ना आया कि वह कैसे बात करें फिर उसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGpt की मदद ली। लेकिन उससे जब पूछा गया कि किस तरह का लेटर होना चाहिए तो उस महिला ने कहा-लिख देना कि मैं एक महीना और दुखी व गरीब नहीं रह सकती।
शुरुआत में तो उसने मारिया की खूब तारीफ लिखी और कहा कि वह 6 मई तक ही काम कर पाएगी। उससे ज्यादा समय तक नहीं कर पायेगा। लेकिन उसके बाद चैटबॉट ने लिखा के मेरे लिए यह समय बेहद कीमती है। मैं एक और महीने दुखी और गरीब नहीं रह सकती। उसके बाद चैटबॉट ने फिर प्रोफेशनल तरीके से लिखा, मुझे आशा है कि इससे हमारी टीम को कोई असुविधा नहीं होगी।
ये भी पढ़े- इस महिला मकैनिक के गैरेज में लगता है लोगों कि भारी भीड़, गाड़ी बनवाने के लिये हर कोई रहता है परेशान
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…