USA:नौकरी से रिजाइन देने के बाद भी महिला ने ChatGpt के माध्यम से बॉस को चैट में लिखा “एक और महीने तक गरीब नहीं रह सकती”

India News (इंडिया न्यूज़),USA: अक्सर लोग प्राइवेट कंपनी लंबे समय तक टिके रह जाते हैं। लेकिन बाद में अच्छा ऑफर मिलने के बाद जॉब चेंज भी करते हैं और इसके लिए वह अपनी पुरानी कंपनी में उन्हें एक नोटिस पीरियड पूरी करनी होती है। उस समय उसके सीनियर उससे अच्छे से पेश भी आते हैं। मगर इस महिला के साथ बिल्कुल अलग हुआ। महिला के कंपनी में रिजाइन देने के बाद भी बॉस उसे रोकने लगा और कुछ दिनों के लिए काम करने के लिए कहने लगा। इस डर से महिला ने सीधे बॉस न मिलकर बात करने के बजाय ईमेल लिखना सही समझा और उसने ChatGpt की मदद ली।

महिला ने ईमेल में क्या लिखा?

न्‍यूयॉर्क की पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक मारिया नाम की यह महिला जो जब टिक टॉक इस्तेमाल करती है और अपनी कहानियां साझा करती है। उसने अपने एक वीडियो में कहा, कि मेरा नोटिस पीरियड सिर्फ 2 हफ्ते का था। लेकिन उसके बॉस आगे कुछ दिन भी काम करने के लिए दबाव बना रहे थे और मै नही करना चाहती थी। फिर उसे समझ ना आया कि वह कैसे बात करें फिर उसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGpt की मदद ली। लेकिन उससे जब पूछा गया कि किस तरह का लेटर होना चाहिए तो उस महिला ने कहा-लिख देना कि मैं एक महीना और दुखी व गरीब नहीं रह सकती।

1 महीने और गरीब नहीं रह सकती- महिला

शुरुआत में तो उसने मार‍िया की खूब तारीफ लिखी और कहा कि वह 6 मई तक ही काम कर पाएगी। उससे ज्‍यादा समय तक नहीं कर पायेगा। लेकिन उसके बाद चैटबॉट ने लिखा के मेरे लिए यह समय बेहद कीमती है। मैं एक और महीने दुखी और गरीब नहीं रह सकती। उसके बाद चैटबॉट ने फ‍िर प्रोफेशनल तरीके से लिखा, मुझे आशा है कि इससे हमारी टीम को कोई असुविधा नहीं होगी।

ये भी पढ़े- इस महिला मकैनिक के गैरेज में लगता है लोगों कि भारी भीड़, गाड़ी बनवाने के लिये हर कोई रहता है परेशान

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

20 minutes ago

‘टेररिज्म, ड्रग्स और साइबर क्राइम…,’ PM मोदी ने गुयाना की संसद को किया संबोधित, दूसरे विश्वयुद्ध को लेकर खोला गहरा राज!

PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…

49 minutes ago