India News (इंडिया न्यूज), S Jaishankar: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के अमेरिका पहुंचने से पहले ही उनकी हरकतें देखने को मिल गई थीं। एस जयशंकर के अमेरिका पहुंचने से पहले ही अमेरिका ने बांग्लादेश के चीफ मोहम्मद यूनुस को बुलाकर हिंदू हिंसा के लिए फटकार लगाई थी। अमेरिका के सामने भीगी बिल्ली की तरह बन चुके मोहम्मद यूनुस ने कहा कि वो हिंदुओं के खिलाफ हिंसा नहीं होने देंगे।
दरअसल विदेश मंत्री एस जयशंकर आज से 6 दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। जयशंकर अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं। जयशंकर के पहुंचने से पहले ही हरकतें देखने को मिल गई थीं। हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर अमेरिका ने बांग्लादेश को बुलाया। वहां के मुखिया मोहम्मद यूनुस को किसी भी तरह का अत्याचार न करने की सलाह और चेतावनी दी। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने सोमवार (23 दिसंबर, 2024) को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से बात की। अमेरिका के सामने बांग्लादेश ने सभी के मानवाधिकारों के सम्मान और सुरक्षा की प्रतिबद्धता जताई। अमेरिका के सामने मोहम्मद यूनुस ने सभी लोगों के मानवाधिकारों के सम्मान और सुरक्षा की प्रतिबद्धता जताई, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो।
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ऐसे समय में अमेरिका के दौरे पर हैं, जब भारत के लिए सबसे बड़ा मुद्दा बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा है। बांग्लादेश में हिंदुओं का जीना मुश्किल हो गया है। उन पर अत्याचार हो रहे हैं। मोहम्मद यूनुस हिंदुओं की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं। उल्टे वे भारत विरोधी मुहिम में भी शामिल हैं। ऐसे में जयशंकर अमेरिका के कान खींचने के लिए उड़े हैं। इससे पहले अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी साफ कर चुके हैं कि बांग्लादेश को हिंदुओं की रक्षा करनी होगी।
बाप- बेटे के हत्या मामले में बड़ा खुलासा, पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: राजस्थान में भी मौसम के मिजाज लगातार बदल रहे हैं…
India News (इंडिया न्यूज),PM Narendra Modi Wishes ‘Merry Christmas’ to Citizens:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार,…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा…
India News (इंडिया न्यूज), Upendra Kushwaha: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव…
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा के पिता विनय ओझा के खिलाफ बड़ी…
India News (इंडिया न्यूज),Atal Bihari Vajpayee: आज (25 दिसंबर) भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…