India News (इंडिया न्यूज), US Presidential Election 2024: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में मतगणना से पहले ही काशी के ज्योतिषाचार्य ने चुनाव का परिणाम बता दिया है। ज्योतिषाचार्य के दावे के अनुसार कमला हैरिस चुनाव जीत सकती हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि पाराशरी सिद्धांत के अनुसार चतुर्थेश और पंचमेश की युति छठे भाव में राज्य सत्ता के स्वामी बृहस्पति को देख रही है, यानि बुध और शुक्र उसे देख रहे हैं। लग्न सत्ता का कारक बुध और राज्य सत्ता का कारक बृहस्पति एक दूसरे को देख रहे हैं। जबकि जनता का कारक सूर्य लाभ भाव को देख रहा है।
इस वजह से कमला हैरिस की जीत है तय
नाम राशि के अनुसार मृगशिरा नक्षत्र का स्वामी मंगल है, जो सत्ता का प्रतिनिधित्व करता है, जिसके कारण कमला हैरिस की जीत तय है। ज्योतिष गणना में कमला हैरिस की जीत पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि मंगल सत्ता का प्रतिनिधित्व करता है। मृगशिरा नक्षत्र मिथुन राशि के अंतर्गत आता है, जिसके स्वामी बुध हैं, जो बृहस्पति को देख रहे हैं। इसके कारण कमला हैरिस के डोनाल्ड ट्रंप से जीतने की संभावना ज्यादा है।
क्या कहती है ट्रंप की कुंडली?
डोनाल्ड ट्रंप की कुंडली कहती है कि उनके पराक्रम का स्वामी मंगल नीच राशि में है और कर्क राशि में है। मंगल चौथे भाव पर दृष्टि डाल रहा है, जिसे जनता का भाव माना जाता है, जिसके कारण डोनाल्ड ट्रंप को जनता का पूर्ण समर्थन मिलना असंभव लग रहा है। इसके अलावा दोनों उम्मीदवारों के बीच चुनावी जंग काफी करीबी है। ट्रंप के लग्न का स्वामी चंद्रमा छठे भाव में है और लड़ाई का कारण बनेगा। चंद्रमा और मंगल के बीच खड़ाष्टक योग बन रहा है।
विश्व शांति के लिए कारगर होंगे ट्रंप
अमेरिकी चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार के व्यक्तित्व के आधार पर दुनिया की वर्तमान और भविष्य की स्थितियों की गणना भी शुरू हो गई है। इन दोनों उम्मीदवारों की कुंडली के अनुसार विश्व शांति के लिए डोनाल्ड ट्रंप कमला हैरिस से ज्यादा कारगर हो सकते हैं। और अगर कमला हैरिस अमेरिका की राष्ट्रपति बनती हैं तो सेंसेक्स पर डोनाल्ड ट्रंप से ज्यादा नकारात्मक असर पड़ेगा।