India News (इंडिया न्यूज), Xi jinping Calls Donald Trump : डोनाल्ड ट्रंप कमला हैरिस को हराकर दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं। चुनाव जीतने के बाद ट्रंप को खूब बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं। पीएम मोदी, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के अलावा कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने ट्रंप को बधाई दी है। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है, जो काफी चौंकाने वाला है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी नए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को फोन कर बधाई दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच संवाद और संचार को मजबूत करने और मतभेदों को सुलझाने को लेकर बातचीत हुई है।
डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग ने संवाद और संचार को मजबूत करने, मतभेदों को सुलझाने और परस्पर लाभकारी सहयोग बढ़ाने का अनुरोध किया। इसके अलावा शी जिनपिंग ने फोन पर कहा, ‘मैं चीन और अमेरिका से परस्पर लाभकारी सहयोग बढ़ाने का आग्रह करता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं चीन और अमेरिका से नए युग में साथ चलने के लिए सही रास्ता अपनाने का आग्रह करता हूं।’ शी जिनपिंग ने कहा कि दुनिया की शीर्ष दो अर्थव्यवस्थाओं वाले दोनों देशों को संवाद और संचार को मजबूत करना चाहिए।
अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन के मुताबिक, चीनी विदेश मंत्रालय ने शी और ट्रंप के बीच हुई बातचीत का ब्योरा देने से इनकार कर दिया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि उपराष्ट्रपति हान झेंग ने अमेरिका के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को बधाई संदेश भेजा। वहीं, जब चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग से शी और ट्रंप के बीच हुई बातचीत के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया।
बता दें कि बाइडेन प्रशासन के दौरान अमेरिका और चीन के बीच संबंध अच्छे नहीं रहे। दोनों देश दुनिया की महाशक्ति बनने की होड़ में लगे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ट्रंप के सत्ता में आने के बाद अमेरिका और चीन के बीच संबंधों में नरमी आएगी या फिर स्थिति पहले जैसी ही रहेगी। अगर अमेरिका और चीन के बीच संबंधों में सुधार होता है तो इसका असर भारत पर देखने को मिल सकता है।
India News (इंडिया न्यूज),Fake Ghee Factory: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हरियाणा के जींद…
Nostradamus Prediction On Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत दर्ज…
India News (इंडिया न्यूज), Shah Rukh Khan News: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को हाल…
India News UP (इंडिया न्यूज़), AMU: सुप्रीम कोर्ट ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के अल्पसंख्यक…
Rahu's Effect: गोमेद रत्न को शास्त्रों के अनुसार धारण करने से राहु के दुष्प्रभावों को कम…
Gautam Buddha Personal Life: देशभर में बुद्ध पूर्णिमा का त्योहार मनाया गया। हिंदू धर्म में…