India News (इंडिया न्यूज़), (Facebook): सोशल नेयवर्किंग साइट Facebook हर महीने कितने ही अकाउंट को ब्लॉक कर रहा है। कई बार सरकार के कहने पर तो कई बार कंपनी अपने पॉलिसी का हवाला देते हुए यूजर्स के अकाउंट को ब्लॉक करती है। लेकिन इस बार एक यूजर के अकाउंट को ब्लॉक करना फेसबूक को महंगा पड़ गया है। अमेरिका में एक यूजर के अकाउंट को ब्लॉक करने के कारण फेसबुक को करीब 41 लाख रुपये देने पड़े हैं।