होम / FB: एक यूजर का अकाउंट ब्लॉक करने के लिए Facebook को देना पड़ा 41 लाख रुपये

FB: एक यूजर का अकाउंट ब्लॉक करने के लिए Facebook को देना पड़ा 41 लाख रुपये

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : June 19, 2023, 7:29 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), (Facebook): सोशल नेयवर्किंग साइट Facebook हर महीने कितने ही अकाउंट को ब्लॉक कर रहा है। कई बार सरकार के कहने पर तो कई बार कंपनी अपने पॉलिसी का हवाला देते हुए यूजर्स के अकाउंट को ब्लॉक करती है। लेकिन इस बार एक यूजर के अकाउंट को ब्लॉक करना फेसबूक को महंगा पड़ गया है। अमेरिका में एक यूजर के अकाउंट को ब्लॉक करने के कारण फेसबुक को करीब 41 लाख रुपये देने पड़े हैं।

फेसबुक ने कर दिया था एक वकील के अकाउंट को ब्लॉक

बता दे मामला अमेरिका का है जहां एक वकील के अकाउंट को फेसबुक ने ब्लॉक कर दिया था जिसके बाद वकील ने फेसबुक से इसका कारण पूछा, लेकिन फेसबुक की तरफ से कोई अच्छा रिजन ना मिलने पर यूजर ने मामले को  अगस्त 2022 में  अदालत दर्ज कराया

एक साल तक कोर्ट में चला मामला

मामला करीब 1 साल तका, जिसमें फेसबूक यूजर को जीत मिली है और फेसबुक को 50 हजार डॉलर यानी करीब 41 लाख रुपये का मुआवजा देने को कहा गया है। जेसन क्रॉफोर्ड ने बिना किसी कारण फेसबुक अकाउंट को लॉक किए जाने को लेकर फेसबुक के खिलाफ केस किया था।

जानें मामला

रिपोर्ट के मुताबिक वकील के अकाउंट को दोबारा री-स्टोर नहीं किया गया जिसके बाद उसने फेसबुक को कोर्ट में घसीटा। कोर्ट में कहा गया था कि फेसबुक की ओर से यूजर की शिकायत को सुनने के लिए किसी एग्जीक्यूटिव को नहीं रखा गया था। ऐसे में फेसबुक से संपर्क करना किसी के लिए भी बहुत मुश्किल है। वकील ने कोर्ट को बताया कि फेसबुक के कस्टमर सपोर्ट से संपर्क फेसबुक प्रोफाइल के जरिए ही संभव है लेकिन अकाउंट ब्लॉक होने के बाद यह रास्ता भी बंद हो जाता है।

 

यह भी पढ़ें-

Pakistan: ग्रीस नौका हादसे में 27 पाकिस्तानियों की मौत, 50 लापता, विदेश से लोगों को वापस लाने के लिए बनाई गई विशेष टीम

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.