इंडिया न्यूज़: (Mark Zuckerberg Welcomes Baby Girl) फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के घर एक और नन्हा मेहमान आया है। बता दें कि उनकी पत्नी प्रिसिला चॉन ने एक खूबसूरत बेटी को जन्म दिया है। जुकरबर्ग ने फेसबुक पर इस बात की जानकारी दी है।

मार्क ने एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “ओरिलिया चॉन जुकरबर्ग, दुनिया में स्वागत है। तुम सच में ईश्वर का नन्हा सा आशीर्वाद हो।” मार्क जुकरबर्ग और प्रिसिला का ये तीसरा बच्चा है।

आपको बता दें कि मार्क जुकरबर्ग ने सितम्बर 2022 में सोशल मीडिया पर पहली बार पत्नी के गर्भवती होने की जानकारी दी थी। उन्होंने अपनी पत्नी प्रिशिला की फोटो शेयर करते हुए बताया था कि वो तीसरी बार पिता बनने जा रहें हैं।

इस फोटो को शेयर करते हुए फेसबुक को-फाउंडर ने कैप्शन में लिखा था, “ढेर सारा प्यार। ये शेयर करते हुए खुशी हो रही है कि मैक्स और अगस्त को अगले साल एक बेबी सिस्टर मिलने जा रही है।” जुकरबर्ग और प्रिसिला के पहले ही दो बच्चे हैं, जिनके नाम मैक्स और अगस्त हैं।