इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Favorite Cars of Mark Zuckerberg: फेसबुक आज हर एक व्यक्ति के मोबाइल फोन में जगह बनाए हुए है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर लोग आसानी से संपर्क में रहते हैं। फेसबुक के सीईओ और फाउंडर मार्क जुकरबर्ग दुनिया के काफी अमीर व्यक्ति हैं। ऐसे इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा कि उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें (Favorite Cars of Mark Zuckerberg) भी होंगी। आइए आपको रू-ब-रू करवाते हैं इनकी कुछ पसंदीदा गाड़ियों (Favorite Cars of Mark Zuckerberg) की।
Mark Zuckerberg Success Story in Hindi ऐसे शुरू हुआ मार्क जुकरबर्ग की जिंदगी का सफर
List of Favorite Cars of Mark Zuckerberg
वॉक्सवैगन गोल्फ जीटीआई (Volkswagen Golf)
वॉक्सवैगन की गोल्फ हाल ही में विश्व में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर है। मार्क जुकरबर्ग की इस कार में 2.2 लीटर का इंजन दिया गया है जोकि 220 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। ये कार 6.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत 25.65 लाख रुपए है।
New Name of Facebook फेसबुक का नया नाम क्या होगा?
होंडा फिट (Honda Fit)
मार्क जुकरबर्ग की कार होंडा फिट भारत में होंडा जैज के नाम से बिकती है। हालांकि एक अमीर हस्ती के गैराज में यह कार होना आपको आश्चर्य में भी डाल सकता है। इसे एक छोटे चार-सिलेंडर इंजन के साथ पेश किया जाता है जो 117 एचपी की पावर जनरेट करता है, बता दें कि फेसबुक के सीईओ इसमें अक्सर देखें जाते हैं।
Controversy of Facebook फेसबुक का रहा विवादों से पुराना नाता
एक्यूरा टीएसएक्स (Acura TSX)
सड़क पर रहते हुए किसी का ध्यान आकर्षित न हो। शायद इसलिए ही मार्क ने Acura TSX को चुना। जिसमें 2.4-लीटर वाला 4-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो कि पांच-स्पीड ट्रांसमिशन से लेस है।
Meaning of Metaverse in Hindi मेटावर्स का मतलब क्या है?
इनफिनिटी जी सेडान (Infiniti G Sedan)
इनफिनिटी जी सेडान एक बहुत की अद्भुत और शानदार कार है, जोकि आराम और लग्जरी होने का भी अलग ही अहसास दिलाती है। इसमें 3.7-लीटर पॉवरप्लांट मिलता है जो कि 328 एचपी की पावर जनरेट करता है।
New Name of Facebook फेसबुक का नया नाम क्या होगा?
पगानी हुआयरा (Pagani Huayra)
पगानी हुआयरा एक सुपरकार है जो इनकी सबसे महंगी कार है। इसमें कहना कोई बड़ी बात नहीं होगी कि यह गाड़ी उनकी गाड़ियों की सूची में एक मुकुट है। इस कार की कीमत की बात की जाए तो भारत में 15 करोड़ रुपए के आसपास है। जिसमें 720 एची की पावर के साथ 6.0-लीटर हाई रेवेविंग इंजन मिलता है।
Read More : Controversy of Facebook फेसबुक का रहा विवादों से पुराना नाता
Connect With Us : Twitter Facebook