Bangladesh Dhaka Explosion: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आज मंगलवार, 7 मार्च की शाम को एक इमारत में विस्फोट हो गया है। जिसमें 14 लोगों की जान चली गई है। साथ ही 100 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, ये विस्फोट ढाका के गुलिस्तान इलाके में एक बहुमंजिला बिल्डिंग में हुआ है। इस विस्फोट के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है। राहत और बचावकर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं। बचाव अभियान जारी है। हादसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

घटनास्थल पर मौजूद दमकल की इकाइयां

स्थानीय मीडिया के मुताबिक मंगलवार शाम 4 बजकर 50 मिनट पर ये ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट के बाद पांच दमकल इकाई मौके पर मौजूद हैं। हादसे में घायल हुए सभी लोगों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कहा जा रहा है कि इमारत में ब्लास्ट की वजह से सड़क किनारे खड़ी एक बस को भी क्षति पहुंची है। खबर के मुताबिक, घटनास्थल पर बचाव व सुरक्षा अभियान जारी है।

ब्लास्ट की वजह नहीं आई सामने

इमारत में हुए विस्फोट की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। एक अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस के मुताबिक, हादसे में घायल हुए सभी लोगों का इलाज ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में किया रहा है। बता दें कि जिस बहुमंजिला इमारत में ये ब्लास्ट हुआ है, उसके निचले तल पर कई स्टोर हैं। वहीं बिल्डिंग के बगल में BRAC बैंक की एक शाखा है।

Also Read: ट्रैफिक सिग्नल पर बाइक सवार के बैग से 40 लाख की लूट, CCTV फुटेज देख उड़ जाएंगे होश