इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : फुटबॉल का महाकुंभ कहा जाने वाला फीफा वर्ल्ड कप इस बार कतर में आयोजित है। आपको बता दें, 29 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 20 नवंबर से होने जा रही है। दुनियाभर के फुटबॉल फैंस इस टूर्नामेंट को देखने के लिए कतर पहुंच रहे हैं। जानकारी हो, यह फीफा वर्ल्ड कप अन्य वर्ल्ड कप की तरह नहीं होगा क्योंकि यह कतर में आयोजित किया जा रहा है और इस्लामिक देश होने के कारण यहां कई तरह के प्रतिबंध हैं। जानिए फीफा वर्ल्ड कप के दौरान कतर में आने वाले फैंस को किन-किन बातों का रखना रखना होगा और यहां के नियम तोड़ने वाले को क्या सजा मिल सकती है।
जानकारी हो, अगर आपको फुटबॉल कप देखने के लिए क़तर में अगर प्रवेश करना है तो इसके लिए हैया कार्ड बेहद जरूरी है। आपको बता दें ,हैया कार्ड एक तरह का आईडी कार्ड होता है। इसके जरिए आप कतर में कहीं भी आ जा सकते हैं। ये कार्ड जिसके पास भी होगा वो लोग कतर और यहां के स्टेडियमों में जाने के साथ-साथ मैच वाले दिन मेट्रों और बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकते हैं। इस कार्ड के होते हुए कतर में प्रवेश के लिए वीजा की जरूरत भी नहीं पड़ती। ज्ञात हो,बच्चों के पास भी हैय्या कार्ड होना जरुरी है। हैय्या कार्ड धारक 23 जनवरी तक कतर में रह सकते हैं। इस कार्ड को बनने में 3 से 5 दिन का वक्त लगता है। इस हैया कार्ड के लिए फीफा के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के दौरान लोगों को अपना विवरण भरना जिसमें कतर में रुकने की जानकारी के अलावा इमरजेंसी कॉन्टैक्ट आदि की जानकारी देनी होगी।
जानकारी हो, कतर एक इस्लामिक देश है और बाकी अन्य इस्लामिक देशों की तरह यहां भी शराब पीना माना है। दुनियाभर से यहां आने वाले फुटबॉल प्रेमियों के लिए शराब को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं। यूरोप में फुटबॉल मैच के दौरान फैंस के हाथ में बीयर का ग्लास होना आम है लेकिन कतर में वह ऐसा नहीं कर पाएंगे। फीफा वर्ल्ड कप के लिए कतर की सरकार ने शराब के लिए कुछ नियम तय किए हैं। आयोजकों ने कहा कि लाइसेंस प्राप्त रेस्टोरेंट और देश भर के कई होटलों में शराब परोसी जाती है और इसे निश्चित समय पर फैन जोन में भी उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन फैंस किसी भी पब्लिक प्लेस पर शराब नहीं पी सकते।वहीं फैंस मैच शुरू होने से तीन घंटे पहले और खत्म होने के एक घंटे बाद ही बीयर खरीद सकेंगे। वहीं मैच के दौरान उन्हें शराब पीने की पाबंदी होगी। ऐसे में अगर किसी ने इस नियम को तोड़ने की कोशिश की तो उन्हें कड़ी सजा मिल सकती है।
आपको बता दें, इस कप के मद्देनजर कतर में महिला और पुरुष दोनों के लिए कपड़ों को लेकर कुछ पाबंदियां लागू की गई है। यहां महिलाएं ऐसे कपड़े नहीं पहन सकती हैं, जो बॉडी को एक्सपोज करते हो। जानकारी हो, ऐसे कपड़े पहनने पर यहां जेल भेजने तक का नियम है। महिलाओं को यहां अपने कंधे से लेकर घुटने तक के शरीर को पूरी तरह से ढके रखना होगा। साथ ही महिला टाइट फिटिंग कपड़े नहीं पहन सकेंगी। महिला और पुरुष दोनों घुटने से ऊपर के कपड़े भी वह नहीं पहन सकती है। उन्हें ऐसे कपड़े पहनने होंगे जो पैरों को पूरी तरह से ढकता हो। कतर में अगर विजिटर्स पहनावे को लेकर नियमों का उल्लंघन करते पाए गए तो उन्हें जेल भेजा जा सकता है।
जानकारी हो, क़तर में सिर्फ शादीशुदा कपल ही एक साथ होटल में रुक सकते हैं। बिना शादीशुदा कपल को होटल रूम नहीं दिया जाएगा। क़तर में इस्लामी सरिया कानून लागू है। जिसके तहत सिगंल्स का आपस में सेक्स करना बड़ा अपराध है। कतर में शादी से पहले संबंध बनाना भी अपराध की श्रेणी में है। ऐसे में फुटबॉल वर्ल्ड कप देखने आने वाले फैंस को इन बातों का ध्यान रखना होगा।
आपको बता दें, कतर में समलैंगिकता अपराध है। भारत में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा समलैंगिकता को मान्यता दे दी गई है। लेकिन कतर में यह गैरकानूनी है। ऐसे अपराधों के लिए विदेशी नागरिकों को भी 7 साल की जेल हो सकती है। जब फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी दी गई थी तो उसी समय कुछ खिलाड़ियों ने समलैंगिक फैंस को लेकर चिंता जाहिर की थी। हालांकि आयोजकों ने कहा था समलैंगिकता से कोई परेशानी नहीं है लेकिन हाल ही में फीफा वर्ल्ड के एंबेसडर खालिद सलमान ने अपने एक बयान में कहा कि समलैंगिकता एक मानसिक बीमारी और यहां आने वाले सभी व्यक्ति पर कतर का कानून लागू होगा। ऐसे में समलैंगिक फुटबॉल फैंस को इन बातों का ध्यान रखना होगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…