इंडिया न्यूज, वाशिंगटन (Firing in America): अमेरिका के ओहायो में शुक्रवार रात एक फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर गोलीबारी हुई। इसमें 3 लोगों को गोली लगी है। गोलीबारी के बाद स्टेडियम में अफरा तफरी मच गई। गोलियों की आवाज को सुनने के बाद स्टेडियम के स्टैंड में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस के मुताबिक व्हिटमोर एचएस फुटबॉल स्टेडियम के बाहर कम से कम 3 लोगों को गोली मारी गई है।
फिलहाल घायलों की पहचान और हालत के बारे में जानकारी साफ नहीं है। इस मैच की एक वीडियो क्लिप भी सामने आई है, जिसमें मैच के दौरान गोलियां चलने की आवाज आ रही है और लोगों में भगदड़ मची हुई है। उधर, कानून प्रवर्तन एजेंसियों का कहना है कि व्हिटमर हाई स्कूल में कई लोगों पर गोली चलाई गई है। स्टेडियम के पास एक कोने में कथित तौर पर कारतूस के खोखे पाए गए हैं।
खत्म होने से 8 मिनट पहले रोक दिया मैच
बताया गया है कि जिस वक्त यह वारदात हुई, व्हिटमर हाई स्कूल और सेंट्रल कैथोलिक के बीच फुटबॉल मैच चल रहा था। मैच 8 मिनट का खेल बाकी था जब उसे रोक दिया गया। एक वीडियो क्लिप में गोली की आवाज आने पर कमेंटेटर कहते हैं कि ”हम ब्रेक ले रहे हैं” इसी के बाद खेल को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया।
स्थानीय स्कूलों ने जताया दुख
शुक्रवार की रात ही वॉशिंगटन के स्थानीय स्कूलों ने बयान जारी कर कहा कि हमें इस बात का गहरा दुख है कि आज रात हमारे कार्यक्रम के आसपास की सड़कों पर हिंसा की वारदात के कारण रोमांचक मुकाबला रोकना पड़ा है। फिलहाल हमारे पास सीमित जानकारी है और हम तब तक अनुमान नहीं लगा सकते हैं जब तक कि आगे की डिटेल पता नहीं हो जाती है।
ये भी पढ़ें : देसी बुलेट ट्रेन की रफ्तार में रोड़ा बन रहे मवेशी, दो दिन में दूसरा हादसा
ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र के नासिक में बस में लगी आग, 11 लोग जिंदा जले, कई घायल, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान
ये भी पढ़ें : नोएडा में फैक्ट्री में लगी आग, 14 दमकल गाड़ियों ने पाया काबू
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !