इंडिया न्यूज, श्रीनगर:
Firing In Jammu and Kashmir जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित बेमिना क्षेत्र में शुक्रवार को दहशतगर्दों ने गोलियां बरसा दी। हालांकि आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर भागने में जरूर कामयाब हो गए।
जानकारी के अनुसार आतंकी बेमिना के एरिया में किसी वारदात को अंजाम देने आए थे। इसी दौरान उन्होंने दशहत फैलाने के लिए फायरिंग कर दी जिससे लोगों में दहशत फैल गई। देखते ही देखते दुकानें बंद हो गई और लोग घरों में दुबक गए।
इससे पहले कि आतंकवादी किसी वारदात को अंजाम देते, सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया और कुछ देर तक जवानों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ भी हुई। लेकिन खुद को घिरते देख सभी हमलावर भीड़ का फायदा उठाते हुए भाग गए। हालांकि सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेरते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस व सेना संयुक्त रूप से सर्च आॅपरेशन चलाते हुए चप्पे-चप्पे को खंगाल रही है।
(Firing In Jammu and Kashmir)
बता दें कि पिछले दिनों भारतीय खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला था कि घाटी में छिपे हाईब्रिड आतंकी न सिर्फ बड़ी घटना कर सकते हैं बल्कि सुरक्षा बलों को भी अपना निशाना बना सकते हैं। ऐसे में त्योहारों को लेकर भी वादी में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
वहीं टारगेट किलिंग को रोकने के लिए भी सेना द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इससे कश्मीर घाटी में आतंकवादियों की नाक में दम हो चला है। ऐसे में खुद के वर्चस्व को जिंदा रखने और कश्मीरियों के दिलों में खौफ भरने को लेकर रह-रह कर इस तरह की घटनाएं होना दर्शा रहा है कि पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आका समेत देश के गद्दारों की रातों की नींद हराम हो चली है।
(Firing In Jammu and Kashmir)
Read Also : Pentagon Report चीन में परमाणु हथियारों का ग्राफ बढ़ रहा
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…