200 लोगों को कतर लेकर पहुंचा विमान
इंडिया न्यूज, नई काबुल:
काबुल पर तालिबान के पूरी तरह कब्जा होने के बाद एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट वीरवार को उड़ी। कतर एयरवेज का विमान 200 लोगों को दोहा लेकर पहुंचा। 31 अगस्त को अमेरिकी सेना के वहां से चले जाने के बाद यह पहली ऐसी फ्लाइट है जो काबुल एयरपोर्ट से उड़ी। इस फ्लाइट में कई अमेरिकी लोग भी शामिल थे।
अमेरिका की लगातार तालिबान के नेताओं से बातचीत जारी थी ताकि विदेशी नागरिकों को वहां से निकाला जा सके। इसी के साथ तालिबान का कहना है कि वह विदेशी नागरिकों और वैलिड ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स के साथ अफगान नागरिकों को बाहर जाने की इजाजत देगा।