India News (इंडिया न्यूज), Flight Brawl Incident: तुर्की के अंताल्या से ब्रिटेन के लीड्स जा रही जेट2 की एक फ्लाइट में एक बड़ी लड़ाई से अचानक हड़कंप मच गया। इस घटना में कोई किसी की गर्दन काट रहा है तो किसी ने अपने दांत निकालकर अलग फेंक दिए। इस घटना कि वजह से चारों तरफ खून ही खून बिखरा हुआ था। डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 6 दिसंबर को फ्लाइट LS214 में घटित हुई थी।
एक यात्री के अनुसार, इस घटना की शुरुआत तब हुई जब एक साथ फ्लाइट में बैठे दो शराबी यात्री जोर-जोर से अचानक लड़ने लगे। एक यात्री ने कहा कि आखिरी वाली सीट पर बैठा एक आदमी एकदम से खड़ा होकर सामने वाले के साथ गाली-गलोच करने लगा। जिसके बाद उसने सामने वाले को मुक्का मारकर उसकी आंखें खुजलाने का प्रयास किया। बहुत देर तक लड़ाई होने के पश्चात खून बहने लगा।
यात्री ने कहा कि, लड़ाई के दौरान उनके दोस्त ने लड़ने वालों को रोकने का प्रयास किया था लेकिन उन्हीं में से एक व्यक्ति ने दूसरे की गर्दन पर काट लिया। इतना भयानक मंजर देखने के बाद फ्लाइट में बैठे बच्चे चीखने चिल्लाने लगे। देखने वालों ने कहा कि हमारा बॉक्सिंग जिम है और ऐसी चीजों से सामना होता रहता है, पर आज हमारा सामना किसी और हादसे से ही हो गया। यह हादसा बहुत ही डरावना भयानक और गंदा भी था। चारों ओर खून ही खून बिखरा था। मैं इस घटना से ऊबर नहीं पाया हूँ।
लड़कों में ये 4 छोटी चीजें देखकर मचल जाता है लड़कियों का मन, वैज्ञानिकों के भी उड़े होश
जिन लोगों ने यह घटना देखी वो घटना से सिहर चुके हैं। एक यात्री के अनुसार यह लड़ाई फ्लाइट के शुरू होने के 45 मिनट बाद होने लगी थी। लड़ाई लगभग 5 मिनट तक इसी तरह चलती रही। लड़ाई के समय ही एक व्यक्ति ने अपना दांत मुंह से बाहर निकालकर फ्लाइट में ही फेंक दिया। इसी बीच फ्लाइट बुल्गारिया में रोकी गई। इस हादसे की वजह से फ्लाइट बुल्गारिया के सोफिया एयरपोर्ट पर डायवर्ट की गए, वहां दोनों लड़ाई करने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने विमान से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
बुल्गारिया के बाद फ्लाइट लंदन के स्टैनस्टेड एयरपोर्ट पर ले जाई गयी, यहां से यात्रियों को लीड्स ले जाने के लिए विशेष कोच का प्रबंध किया गया। इस एयरलाइन ने दोनों व्यक्तियों पर आजीवन बैन लगाया है। इस बारे में जेट2.कॉम के प्रवक्ता ने बताया कि हम इस बात को कन्फर्म कर रहे हैं कि 6 दिसंबर के दिन अंताल्या से लीड्स ब्रैडफोर्ड जो फ्लाइट LS214 जा रही थी उसे सोफिया एयरपोर्ट पर हमें डायवर्ट करना पड़ा, ताकि हम दोनों झगड़ा करने वाले लोगों को पुलिस प्लेन की मदद से बाहर कर सकें। हम एक परिवार के अनुकूल एयरलाइन की तरह हैं और ऐसे व्यवहार के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस नीति है। हमें इन दोनों यात्रियों कोएयरलाइन से आजीवन बैन किया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में, कई पाकिस्तानी हस्तियों को इसी तरह के चरित्र…
Viral Railway Station News: बिहार के अररिया में एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। यहां…
India News (इंडिया न्यूज) up news: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हैरत में डाल…
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024:सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) 2024, भारत की प्रमुख घरेलू टी20…
Woman Dating Scam: महिला मलेशिया की रहने वाली है और उसने कथित तौर पर एक…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने नकली पुलिसकर्मी बनकर स्टूडेंट्स से…