India News (इंडिया न्यूज़), Flood in Pakistan, दिल्ली: पाकिस्तान में बारिश ने तबाही मचा दी है। 25 जून से लगातार हो रही बारिश से पाकिस्तान नें अब तक 101 लोगों की मौत हो गई है। वही 180 से ज्यादा घायल हुए है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एनडीएमए के हवाले से बाताया, पंजाब प्रांत 57 मौतों और 118 चोटों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित है। वही भारी बारिश के कारण प्रांतीय राजधानी लाहौर सहित पंजाब में 53 घर भी नष्ट हो गए।
पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने इस बारिश को रिकॉर्ड तोड़ बताया। रावलपिंडी में भी लगातर 12 घंटे तक बारिश हुई। नदी और नाले ऊफान पर है। सरकार ने स्थिति से निपटने के लिए सेना बुलाई है। एक निर्माणाधीन पुल की दीवार अस्थायी तंबू में रह रहे मजदूरों पर गिर गई, इससे कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई।
एनडीएमए ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बारिश से जुड़ी अलग-अलग दुर्घटनाओं में 25 लोगों की मौत हो गई और 41 अन्य घायल हो गए। प्राधिकरण ने कहा कि मूसलाधार बारिश से प्रांत में 60 घर क्षतिग्रस्त हो गए और 43 पशुधन की मौत हो गई। सिंध प्रांत में जून की शुरुआत में आए तूफान के दौरान एक घर पर बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। बलूचिस्तान प्रांत में छह लोग मारे गए और 13 अन्य घायल हो गए और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में तीन और लोगों की जान चली गई।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के पंडित…
India News (इंडिया न्यूज),PKL-11:आशू मलिक (17 अंक) के बेहतरीन खेल की बदौलत दबंग दिल्ली केसी…
India News (इंडिया न्यूज), PKL-11:नोएडा, 12 नवंबर। रेड मशीन अर्जुन देसवाल (19) के सीजन के चौथे…
Explosion At Indian Oil Plant In Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा में इंडियन ऑयल रिफाइनरी…
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 से 21 नवंबर, 2024 तक नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना…
India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में एक दिलचस्प घटना सामने आई…