India News (इंडिया न्यूज), India Canada Crisis Update : कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का असली चेहरा एक बार फिर से बेनकाब हो गया है। इस बार तो कनाडा के एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने ही ट्रूडो को आइना दिखाया है। इस पूर्व पुलिस अधिकारी ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की अप्रवासियों को लेकर की गई बातों का भी समर्थन किया है। डोनाल्ड बेस्ट टोरंटो के पूर्व पुलिस सार्जेंट रह चुके हैं। डोनाल्ड बेस्ट ने इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि कनाडा के वीजा अप्रूवल प्रोसेस में कई खामियां हैं, जिससे आपराधिक पृष्ठभूमि वाले और भारत में संगठित अपराध से जुड़े लोगों को कनाडा में प्रवेश करने की अनुमति मिल जाती है। ट्रूडो सरकार निज्जर हत्याकांड के समय से ही भारत पर झूठे आरोप लगा रहा है।
एएनआई के साथ हुई बातचीत में डोनाल्ड बेस्ट ने कहा कि, भारत के विदेश मंत्री ने जिक्र किया है कि कनाडा उन लोगों के लिए वीजा मंजूर कर रहा है जो अपराधी हैं और भारत में संगठित अपराध के सदस्य थे। मेरा मानना है कि यह सच है। हमारे यहां अप्रवासियों की बिल्कुल भी जांच नहीं होती है। मुझे लगता है कि इन सब वजहों से कनाडा में बड़ी संख्या में खालिस्तानी इकट्ठा हो रहे हैं और उनका समुदाय बढ़ रहा है। बेस्ट ने कहा कि भारत की खालिस्तानी अलगाववादियों को लेकर चिंताएं जायज है।
बेस्ट ने आगे बताया कि कनाडा में हाल के समय में 2,600 से अधिक ऑर्गेनाइज क्राइम ग्रुप सक्रिय हैं, जो सार्वजनिक सुरक्षा और सामाजिक स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण खतरा पैदा कर रहे हैं। ये सभी गैंग विभिन्न अवैध गतिविधियों में शामिल हैं, जिनमें अवैध दवा बाजार, हिंसक अपराध और वित्तीय अपराध शामिल हैं।
बेस्ट ने पीएम ट्रूडो की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि कनाडा में अशांति है और लगभग 40 मिलियन की छोटी आबादी वाले देश में पिछले लगभग दो वर्षों में लगभग पांच प्रतिशत अप्रवासी आए हैं। बेस्ट ने कहा कि, जब से ट्रूडो और उनकी सरकार ने कनाडा में सत्ता संभाली है, तब से हमने बड़ी संख्या में और अनियंत्रित इमिग्रेशन देखा है, जिसका हमारे आवास, अर्थव्यवस्था, सामाजिक सेवाओं, अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। हमें इस बात की भी कड़ी आलोचना मिली है कि किसी कारण से खालिस्तानी अलगाववादियों और सिखों का यहां काफी अधिक और गलत प्रभाव है।
India News (इंडिया न्यूज) Dengue In MP: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डेंगू के…
Blood Pressure & Sugar Level: रक्त में शर्करा की मात्रा को मापना भी स्वास्थ्य के…
मुशाल ने राहुल गांधी को लिखे पत्र में 3 दशक पुराने राजद्रोह मामले में मलिक…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Arrah News: बिहार के आरा जिले के अंधारी गांव में…
Suniel Shetty को एक्शन सीन के दौरान बुरी तरह हुए घायल, पसलियों में आई चोट,…
India News (इंडिया न्यूज),Haryana Unemployment Allowance 2024: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के…