India News (इंडिया न्यूज़),Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें इमरान खान की ये गिरफतारी इस्लामाबाद ट्रायल कोर्ट के द्वारा खान को दोषी पाए जाने के बाद की गई। मामले में दोशी पाए जाने के बाद खान को तीन साल की सजा सुनाई गई है साथ ही उनपर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। ऐसे में इस सजा के ऐलान के बाद अब इमरान खान के अगले पांच साल तक चुनाव लड़ने पर भी पाबंदी लगा दी गई है।

70 वर्षीय खान को ठहराया था दोषी

गौरतलब है इमरान खान ने कुछ दिन पहले ही तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी। याचिका में उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती दी गई है जिसमें निचली अदालत को एक हफ्ते के अंदर तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले की पोषणीयता पर दोबारा विचार करने का निर्देश दिया गया है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हुमायूं दिलावर ने 10 मई को तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में 70 वर्षीय खान को दोषी ठहराया था, जिन्होंने मामले की स्वीकार्यता के बारे में आपत्तियों को खारिज कर दिया था।

मामले की स्वीकार्यता को दी थी चुनौती

खान ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) के समक्ष मामले की स्वीकार्यता को चुनौती दी थी, जिसने निचली अदालत के फैसले को रद्द कर दिया था। उच्च न्यायालय की पीठ ने कहा था कि निचली अदालत ने कमजोर आधार पर खान की याचिका खारिज कर दी थी। पीठ ने निचली अदालत से खान की याचिका को लंबित मानने को कहा।

ये भी पढ़ें – पार्वती मंदिर में PM मोदी की बहन से CM योगी की बहन की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल, देखें वीडियो