Categories: विदेश

France की चर्चों में बच्चों संग होती थी गंदी हरकत

France Dirty acts with children used to happen in the churches
-हजारों पादरियों और स्टाफ का वर्षों पुराना कच्चा-चिट्ठा खुला
इंडिया न्यूज़, पेरिस
France : बच्चों पर गंदी नजर रखने वाले और उनके साथ यौन शोषण करने वालों को पीडोफाइल कहा जाता है। अब एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सन 1950 से लेकर अब तक फ्रांस की कैथोलिक चर्चों के अंदर हजारों पीडोफाइल सक्रिय थे। फ्रांस की चर्चों में बाल यौन शोषण के मामलों की जांच में लगे स्वतंत्र कमिशन ने इसकी जानकारी दी है।
कमिशन ने अपनी रिसर्च में पाया है कि सन 1950 से लेकर अब तक कम-से-कम 2900 से लेकर 3200 पीडोफाइल पादरी या चर्च के अन्य सदस्यों का खुलासा हो चुका है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ये आंकड़ा कई गुना ज्यादा हो सकता है।
फ्रांस के चर्चों पर की गई ढाई साल की गहन रिसर्च के बाद कमिशन की यह रिपोर्ट मंगलवार को जारी होनी है। रिसर्च को चर्च, कोर्ट, पुलिस आर्काइव् और गवाहों के साक्षात्कारों के आधार पर तैयार किया गया है।
करीब 2500 पन्नों की इस रिपोर्ट में न सिर्फ गुनाहगारों की संख्या बताई गई है बल्कि पीड़ितों के आंकड़े भी बताए गए हैं। रिपोर्ट में उस व्यवस्था पर भी बात की गई है जिसकी वजह से पीडोफाइल चर्च के अंदर रहकर भी सक्रिय थे।
इस स्वतंत्र कमिशन का गठन साल 2018 में फ्रेंच कैथोलिक चर्च द्वारा किया गया था। उस समय कई स्कैंडल के खुलासों ने फ्रांस और दुनियाभर के चर्चों की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे। कानूनी विशेषज्ञ, डॉक्टर, इतिहासकार, सोशियोलॉजिस्ट और धर्मशास्त्रियों को मिलाकर यह कमीशन तैयार किया गया था। कमीशन ने जब ढाई साल पहले काम शुरू किया था, उस समय एक टेलीफोन हॉटलाइन जारी की थी, जिसके जरिए कुछ ही महीनों में हजारों शिकायती मेसेज मिलने का दावा किया गया था।
India News Editor

Recent Posts

शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास

आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…

3 hours ago