India News (इंडिया न्यूज), France: फ्रांस से एक बेहद रोचक खबर सामने आई है। एक व्यक्ति ने 15 सालों में 7 हजार वाइन की बोतलें चोरी की। ये बेहद महंगी वाइन थी। इस व्यक्ति ने लगभग 500,000 यूरो यानी इंडियन रूपए में लगभग 5.55 करोड़ की 7,000 बोतलें चोरी की थी। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है।

फ्रांस के समाचार पत्र जर्नल डी साओन-एट-लॉयर के मुताबिक 56 वर्षीय व्यक्ति को अपने एम्पलायर से शराब की चार बोतलें लेते हुए एक कैमरे में देखा गया। जिसके बाद इसकी रिपोर्ट पुलिस को दी गई। रिपोर्ट के अनुसार उसके मां के घर की तलाशी में चार बोतलें मिलीं और उसके घर से लगभग 7,000 अन्य शराब की बोतलें बरामद की गईं।

इस वाइन की बोतलों में वोस्ने-रोमनी के ग्रैंड क्रूस भी शामिल हैं, जिनकी कीमत 1,000 यूरो से अधिक हो सकती है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि उसने वाइन की बोतलें बेची हों।

ये भी पढ़ें-