India News (इंडिया न्यूज़), G-7 Group Summit, हिरोशिमा: जापान के हिरोशिमा शहर में जी-7 शिखर सम्मेलन में शनिवार को पीएम मोदी ने कई बड़े नेताओं से मुलाकात की। भारत इस संगठन का हिस्सा नहीं है, लेकिन एक मेहमान देश के तौर पर पीएम मोदी इस शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। यहां उन्होंने दुनियाभर के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की। इनमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक तक शामिल रहे।
जी7 की इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से भी मुलाकात की। हॉल में बाइडन के प्रवेश करते ही पीएम मोदी ने उनसे गले मिलकर अभिवादन किया, जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच कुछ बाते भी हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में G-7 शिखर सम्मेलन के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ वार्ता की।इतना ही नहीं जापान के हिरोशिमा में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ शानदार बातचीत हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के हिरोशिमा में G7 शिखर सम्मेलन के मौके पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की पिछले साल शुरू हुए रूस-यूक्रेन संघर्ष के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन से मुलाकात की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के हिरोशिमा में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और उनकी पत्नी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “भारत इंडोनेशिया के साथ मजबूत संबंधों को बड़ी प्राथमिकता देता है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा , “हिरोशिमा में G-7 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने दोस्त जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से मिलकर खुशी हुई।”
ये भी पढ़ें – G-7 Group Summit:”परमाणु हथियारों का उपयोग स्वीकार नहीं….हिरोशिमा नाम सुनते ही आज भी दुनिया कांप जाती है” पीएम मोदी
एनडीए में नीतीश की भूमिका पर सवाल India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: राष्ट्रीय जनता…
India News (इंडिया न्यूज),Fit India Sundays on Cycle: केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री, डॉ.…
E-Pan Card Download: अगर आपको ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने वाला मेल आया है तो यह…
Turkey: तुर्की में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह…
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly news: बरेली के फरीदपुर में एक शिक्षिका की पत्नी ने अपने…
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…