India News (इंडिया न्यूज़),G20 summit in New Delhi: रॉयटर्स ने क्रेमलिन के हवाले से बताया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत में G20 शिखर सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से भाग लेने की कोई योजना नहीं है। बता दें दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है। बता दें अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) ने पुतिन पर यूक्रेन में युद्ध अपराधों का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इसका मतलब यह है कि विदेश यात्रा करते समय उसे गिरफ्तार किए जाने का जोखिम है।