India News (इंडिया न्यूज), Gantry Thomas Invest In PAK : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप लगातार भारत-पाकिस्तान को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। पहले सीजफायर को लेकर झूठ फैलाया फिर कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की बात दोहराई। लेकिन हर बार भारत ने उनके इन सभी दावों को खारिज कर दिया, जिसके चलते दुनिया में उनका काफी मजाक बना है। इससे ट्रंप तिलमिलाए घूम रहे हैं।
अब ट्रंप भारत को लेकर नया प्लान बना रहे हैं। इसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने खास को भारत के दूश्मन देश पाकिस्तान भेज दिया है। इस शख्स का नाम गैंट्री थॉमस बीच है। अमेरिकी हेज फंड मैनेजर और निवेशक गैंट्री थॉमस बीच पाकिस्तान में बड़े आर्थिक बदलाव की पटकथा लिखने निकले हैं।
Gantry Thomas Invest In PAK : गैन्ट्री थॉमस करेंगे PAK में निवेश
गैंट्री थॉमस ने हाल के समय में पाकिस्तान की यात्राएं की हैं। इसके पीछे एक सुनियोजित रणनीति है जिसमें रियल एस्टेट, गोल्ड माइनिंग, एनर्जी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में निवेश का ऐलान शामिल है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जहां पर आतंकियों को पाला जाता है, उस पाकिस्तान के थॉमस ने इस्लामाबाद और कराची को future global investment hubs बताया है।
इनकी योजना इस्लामाबाद, कराची और लाहौर जैसे शेहरों में लग्ज़री कमर्शियल व रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स की योजना है। इसके अलावा थॉमस ने संकेत दिए हैं कि पाकिस्तान को Silicon Valley of South Asia बनाया जा सकता है। इसके अलावा यहां पर भविष्य में एआई, साइबर सिक्योरिटी और ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।
थॉमस ने जनवरी और फरवरी 2025 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से दो बार मुलाकात की। उनके साथ हुई बैठकों में उन्होंने प्रधानमंत्री को visionary leader कहा और भरोसा दिया कि वे पाकिस्तान को एशिया में एक निवेश हब बना सकते हैं।
बता दें कि अमेरिका के टेक्सस में पले-बढ़े बीच ने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के साथ मिलकर कई बिजनेस वेंचर किए हैं और खुद को ट्रंप परिवार का बहुत पुराना दोस्त और सहयोगी कहते हैं। दोनों परिवारों के बीच का रिश्ता कितना मजबूत है उसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि 2016 के चुनाव में वे ट्रंप के फाइनेंशियल सपोर्टर रहे और कई PACs में उनका नाम जुड़ा रहा।