India News (इंडिया न्यूज), Gaurav Srivastava USA Election: अमेरिका में इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव के लिए कैंपेन चल रहे हैं। चुनाव के लिए पार्टियां फंड जुटा रही हैं। डेमोक्रेट के साथ ही रिपब्लिकन पार्टी और अन्य छोटे-छोटे दल को बिजनेस हाउस और अन्य की तरफ से चंदे मिल रहे हैं। अमेरिका में ग्रीन कार्ड होल्डर भारतीय नागरिक गौरव श्रीवास्तव ने राष्ट्रपति जो बाइडन की डेमोक्रेट पार्टी को 1 मिलियन डॉलर का चंदा दिया था। जिसके बाद वो कई दिनों तक सुर्खियों में रहे थे। अब उनका नाम रूस के साथ तेल का व्यापार करने वाले एक डच कारोबारी से करोड़ों रुपये की ठगी करने से जुड़ा है। गौरव श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगने के बाद डेमोक्रेट पार्टी ने गौरव द्वारा दिए गए चंदे को फ्रीज कर दिया है या फिर उसे लौटा रहे हैं।
गौरव श्रीवास्तव ने सीआइए से कनेक्शन का किया था दावा
इस मामले में एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें ये जानकारी दी गई है कि गौरव श्रीवास्तव ग्रीन कार्ड होल्डर हैं और अमेरिका में रहकर कारोबार करते हैं। लखनऊ में पैदा हुए गौरव कॉलेज ड्रॉपआउट हैं। उन्होंने कथित तौर पर ट्रूस्ट को बताया कि उनका CIA से सीधा कनेक्शन है। अमेरिकी जांच एजेंसी के ‘बॉस’ चाहते हैं कि डच कारोबारी अपना व्यवसाय अमेरिका में शिफ्ट करें। गौरव श्रीवास्तव ने दिए गए निर्देश के अनुसार काम करने पर ट्रूस्ट को रूसी तेल का व्यापार करने की मंजूरी दिलाने का दावा भी किया था। बता दें कि गौरव श्रीवास्तव के ठगी के महाजाल को ‘प्रोजेक्ट ब्रेजन’ के तहत बेनकाब किया गया है। ट्रूस्ट ने इस मामले में ये जानकारी दी है कि गौरव ने उन्हें कभी नहीं बताया कि वह पैसा कहां खर्च करते हैं।
अमेरिका के राजनीतिक पार्टियों को खूब दिया चंदा
गौरव श्रीवास्तव ने अपनी जड़ों को मजबूत करने के लिए अमेरिकी राजनीति में जमकर पैसा लगाया है। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने साल 2022 में अमेरिकी मिडटर्म इलेक्शन में भी चंदा दिया था। फेडरल इलेक्शन कमीशन के रिकॉर्ड के अनुसार डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों का समर्थन करने वाले सीनेट मेजोरिटी को गौरव श्रीवास्तव ने 5 लाख डॉलर का चंदा दिया था। उसी साल गौरव ने डेमोक्रेटिक कांग्रेसनल कैंपेन कमेटी (DCCC) को 2 लाख डॉलर का चंदा दिया था। साल 2023 में भी गौरव ने DCCC को 2.90 लाख डॉलर का चंदा दिया था। इसके अलावा उन्होंने बाइडन विक्ट्री फंड को 50 हजार डॉलर का चंदा दिया था।
गौरव श्रीवास्तव ने अटलांटिक काउंसिल को भी 1 मिलियन डॉलर का चंदा दिया था। बहुमत दल के नेता चक शुमर ने गौरव श्रीवास्तव की तारीफ भी की थी। इसके अलावा भी गौरव ने कई अमेरिकी नेताओं को चंदा दिया था। भारतीय कारोबारी गौरव एंड शेरॉन श्रीवास्तव फाउंडेशन के नाम से NGO भी चलाते हैं। शेरॉन श्रीवास्तव गौरव की पत्नी हैं।
इन 5 देशों में नहीं रहते हैं एक भी मुस्लिम, इसके पीछे है बड़ी वजह