India News(इंडिया न्यूज),General Manoj Pandey: भारत के सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे इन दिनों अमेरिका के दौरे पर है जो कि चार दिनों कि है। जहां गुरुवार को जनरल मनोज पांडे ने अमेरिकी सेना प्रमुख रैंडी जॉर्ज से मुलाकात की। इस मुलाकात में कई सारे मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही दोनों अधिकारियों ने द्विपक्षीय महत्व के मामलों के साथ-साथ वैश्विक शांति और सुरक्षा बढ़ाने पर ध्यान दिया।
वहीं इस मुलाकात के बारे में जानकारी देत हुए भारतीय सेना ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि, जनरल पांडे को अमेरिका के फोर्ट मायर्स में अमेरिकी सेना ने गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया। इसके बाद पांडे ने अर्लिंगटन नेशनल कब्रिस्तान में अज्ञात सैनिकों की कब्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। पुष्पांजलि अर्पित करके भारतीय सैन्य प्रमुख जनरल पांडे ने रैंडी जॉर्ज के साथ मुलाकात की। दोनों अधिकारियों ने कई मुद्दों पर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, दोनों अधिकारियों ने वैश्विक शांति और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की।
वहीं अमेरिकी सेना प्रमुख जनरल होकनसन ने इस मुलाकात के बारे में एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि, पेंटागन में भारत के सेना प्रमुख जनरल पांडे से मुलाकात हुई। मुझे मिलकर बहुत खुश हुई। हमने भारत की प्रादेशिक सेना के बारे में चर्चा की। उन्होंने वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास का भी दौरा किया। प्रभारी डी एफेयर श्रीप्रिया रंगनाथन के साथ बातचीत की और संभावित पहलों पर चर्चा की।
भारतीय सेना प्रमुख जनरल पांडे का चार दिवसीय अमेरिकी दौरे पर कई सारे मुद्दों पर चर्चा हुई है। इसके साथ ही मनोज पांडे ने फोर्ट बेल्वोइर में आर्मी जियोस्पेशियल सेंटर का भी दौरा किया। उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष के साथ भी बातचीत की। पांडे ने नेशनल गार्ड ब्यूरो (एनजीबी) के प्रमुख जनरल डेनियल होकनसन से भी मुलाकात की।
ये भी पढ़े
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…