India News (इंडिया न्यूज़),Pakistan: ट्विटर ने पाकिस्‍तान को एक बड़ा झटका दिया है। ट्विटर ने गिलगित-बाल्टिस्‍तान को भारत का हिस्‍सा बताया है। ट्विटर ने यहां पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है। हालांकि पाकिस्तान सरकार का कहना है कि ये समस्या कुछ ही स्मार्टफोन यूजर्स को आ रही है। रविवार को यूजर्स ने जब यहां से ट्वीट किया तो क्षेत्र के लोगों को भारत के हिस्‍से में बताया गया क्‍योंकि लोकेशन कश्‍मीर की थी। यूजर्स ने काफी देर तक सरकार के हैंडल्‍स को एक्‍सेस करने की कोशिशें की, लेकिन हर बार उन्‍हें जवाब मिला, ‘कानूनी मांग के तहत भारत में अकाउंट पर रोक है।’इसके बाद से कई यूजर ट्विटर पर इसके स्क्रीन शॉट शेयर कर रहे हैं।

भारत में पाकिस्‍तान की सरकार के आधिकारिक हैंडल्‍स है बैन

बता दे मार्च 2023 से भारत में पाकिस्‍तान की सरकार के आधिकारिक हैंडल्‍स को बैन कर दिया गया है। साल 2022 में अकाउंट को कानूनी शिकायतों के बाद दो बार रोका गया था। ट्विटर किसी भी देश के कोर्ट द्वारा जारी आदेश या उचित कानूनी मांग पर सभी तरह के अकाउंट पर रोक लगाने के लिए बाध्य है।

यह भी पढ़ें-Pakistan News : इमरान खान ने चुनाव के लिए मांगी IMF से गारंटी, जानिए आईएमएफ ने क्या जवाब दिया?