India News (इंडिया न्यूज),Giorgia Meloni: इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी को इन दिनों अपने देश में ही कई तरह की बातों से गुजरना पड़ रहा है। जहां अब पीएम जियोर्जिया को विपक्षी के नेताओं द्वारा जबरदस्त आलोचना का सामना करना पर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, मेलोनी ने कुछ रूसी प्रैंक कॉल करने वालों के साथ इटली की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों पर चर्चा की, जिसके बाद विपक्षी दल के नेता उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। जहां कथित तौर पर रूस के हास्य कलाकारों वोवन और लेक्सस ने पीएम मेलोनी को कॉल करके अपने आपको अफ्रीकी राजनेता के तौर पर पेश किया था और उनको धोखे में रखा। जिसके बाद खेद जतातें हुए पीएम मेलोनी ने कहा कि “भ्रामक फोन” पर बताया गया कि फोन करने वाले अफ्रीकी संघ आयोग के अध्यक्ष मौसा फाकी हैं।
ग्यूसेप का बयान
जानकारी के लिए बता दें कि, इटली के पूर्व प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे ने इस घटना को भारी गलती करार दिया है। जहां ग्यूसेप कोंटे ने कहा, “मेलोनी बिना किसी समय सीमा के यूक्रेन को हथियार भेज रही हैं और इस युद्ध को आगे बढ़ाने में मदद कर रही हैं, लेकिन मेलोनी स्पष्ट तौर पर जानती हैं कि बातचीत का रास्ता निकालना जरूरी है, जो दोनों देशों के हितों की रक्षा करेगा।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के लिए बता दें कि, मेलोनी ने फोन कॉल पर कहा कि यूक्रेन युद्ध से “बहुत थकान” है और सभी को जल्द ही एहसास होगा कि दोनों देशों को स्थायी समाधान की जरूरत है। रूस के हास्य कलाकारों से मेलोनी ने जिन विषयों पर बात की उनमें युद्ध में रूस से अपने क्षेत्र की सुरक्षा ना कर पाने की कीव की विफलता, यूरोपीय ऊर्जा सुरक्षा और यूरोपीय संघ में अवैध प्रवासन शामिल हैं।
ये भी पढ़े
- Russia Ukraine War: इन सर्दियों में यूक्रेन के लिए बढ़ सकता है खतरा, इस चीज से जूझ रहे सैनिक
- Rajasthan Opinion Poll: राजस्थान में इस बार किसकी सरकार!