विदेश

‘मौलानाओं की सरकार को जाना ही होगा’: ईरानी पत्रकार ने ‘मोरालिटी पुलिस’ खत्म किए जाने की झूठी खबरों पर NYT को लताड़ा

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : ईरान में सितंबर 2022 के मध्य में महासा अमीनी नामक महिला को वहाँ की मोरालिटी पुलिस ने प्रताड़ित कर के मार डाला। इसके बाद ही वहाँ हिजाब के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन जारी है। इसी बीच मीडिया में खबर चली कि विरोध प्रदर्शन के आगे झुकते हुए इस्लामी मुल्क ने ‘Morality Police’ को ख़त्म कर दिया है। हालाँकि, ईरान की पत्रकार मसीह अलीनेजाद का इस संबंध में कुछ और ही कहना है। उन्होंने ‘न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT)’ पर फेक न्यूज़ फैलाने का आरोप लगाया है।

जानकारी दें, ईरानी-अमेरिकी मूल की पत्रकार से ‘ABC News’ ने जब पूछा कि क्या ‘मोरालिटी पुलिस’ को खत्म किया जाना महिला प्रदर्शनकारियों की जीत है, तो उन्होंने जवाब में कहा कि इस खबर उन्हें और ईरानियों में खासी चोट पहुँची है, क्योंकि NYT में इस खबर की हेडिंग देख कर वो हैरान थे। उन्होंने पूछा कि ये किस किस्म की जीत है? उन्होंने इसे एक कोरा झूठ और भ्रामक सूचना करार दिया। मसीह अलीनेजाद ने कहा कि मात्र 2 महीनों में ईरान की सरकार ने 500 से अधिक लोगों को मार डाला है।

‘पश्चिमी मीडिया चला रहा झूठ’

उन्होंने जानकारी दी कि मृतकों में 62 बच्चे हैं। साथ ही 18,000 से भी अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया गया है। ‘मोरालिटी पुलिस’ को ख़त्म किए जाने की खबर को उन्होंने ईरान की सरकार का प्रोपेगंडा वाला कदम करार दिया। महिला पत्रकार ने कहा कि जब किसी तानाशाह की गद्दी हिलती है तो वो भ्रामक सूचनाओं का इस्तेमाल कर के बाकी दुनिया को भरमाता है। उन्होंने कहा कि समाज में विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए भी ऐसा किया जाता है।

उन्होंने ये जानकारी भी दी कि जिस दिन मीडिया ने ‘मोरालिटी पुलिस’ को खत्म करने की खबर चलाई, उसी दिन ईरान के एक एम्यूजमेंट पार्क को सिर्फ इसीलिए बंद कर दिया गया, क्योंकि वहाँ एक महिला ने हिजाब नहीं पहन रखा था। उक्त महिला की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। महिला पत्रकार ने बताया कि 7 साल की बच्चियाँ भी बिना हिजाब के स्कूल तक नहीं जा सकती हैं। साथ ही सवाल दागा कि ऐसे में लड़कियाँ कॉलेज-यूनिवर्सिटी कैसे पहुँचेंगी?

‘मोरालिटी पुलिस’ खत्म किए जाने की खबर पर NYT को लताड़ा’

मसीह अलीनेजाद ने कहा कि ‘Morality Police’ को खत्म किया जाना ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शन का मुद्दा ही नहीं है, बल्कि लिंगभेद को रोकना है। उन्होंने याद दिलाया कि किस तरह 5 साल पहले भी पश्चिमी मीडिया ने खबरें चलाई थीं कि ईरान की ‘मोरालिटी पुलिस’ अब हिजाब न पहनने वाली महिलाओं को गिरफ्तार नहीं करेगी, बल्कि ‘शैक्षिक प्रशिक्षण’ के लिए भेजेगी। उन्होंने कहा कि अब इसी पुलिस ने महासा अमीनी को मार डाला, जिसके बाद मुल्क भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हुए।

मौलानाओं की सरकार जाएगी

आपको जानकरी दें, ईरानी-अमेरिकी पत्रकार ने इंटरव्यू में कहा, “ईरान में निहत्थे लोग गोली-बन्दूक का सामना कर रहे हैं। लोगों ने इस्लामी गणतंत्र को ‘ना’ कह दिया है। हाल ही में FIFA वर्ल्ड कप में जब अमेरिका के हाथों ईरान की हार हुई तो ईरानियों ने जश्न मनाया। लोग अब इस सरकार को सरकार समझते ही नहीं हैं। ये हत्यारी सरकार है। ईरान सरकार कुछ भी कहे, इस्लामी गणतंत्र का अंत होने से ही समस्या का समाधान होगा, क्योंकि तब इस सरकार को भी जाना पड़ेगा।”

उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि ये 21वीं सदी है और ईरान के नागरिक एक धर्मनिरपेक्ष गणतंत्र चाहते हैं, न कि इस्लामी तानाशाही। उन्होंने कहा कि मजहब लोगों के घरों में रहे और उन्हें आज़ादी व सम्मान मिले, यही इस आंदोलन का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी मीडिया ‘मोरालिटी पुलिस’ को खत्म किए जाने को जीत बता रहा है, जबकि असली जीत तब होगी जब मौलानाओं की सरकार जाएगी। उन्होंने कहा कि लोग आशावान हैं और जीत ज़रूर मिलेगी।

Ashish kumar Rai

Recent Posts

उज्जैन महाकाल की भस्म आरती में हुआ जमकर हंगामा, जानें क्यों हुआ मारपीट

India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर…

4 minutes ago

CM Atishi News: दिल्ली में BJP को झटका, CM आतिशी के खिलाफ मानहानि केस पर रोक

India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…

16 minutes ago

लापता मां और बेटी का कुएं में मिला शव…मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

India News(इंडिया न्यूज)  MP news : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक मां-बेटी का…

19 minutes ago

फिर खून के आंसू रोए 25 कश्मीरी पंडित, घाटी में हुआ ये दर्दनाक काम, वीडियो सामने आने पर CM उमर अब्दुल्ला की थू-थू

भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…

30 minutes ago