India News, (इंडिया न्यूज) Horror News: किसी व्यक्ति या चीज से मोह और लगाव अगर हद से ज्यादा बढ़ जाए, तो काफी नुकसानदायक हो सकता है। अगर आप किसी चीज को हद से ज्यादा लगाव करते है तो आप उसके लिए किसी भी हद तक जा सकते है, फिर आप उसके लिए सही या गलत नहीं देखते है। आप अपने लगाव के कारण किसी की हत्या भी कर सकते है। यह कहानी 18वीं शताब्दी की है। इंग्लैंड में थॉमस बज्बी नाम का एक व्यक्ति रहता था जिसका पार्टनर डेनियल औटी था। यह दोनों लोग मिलकर इंग्लैंड में नकली सिक्के बनाने का काम करते थे।
दोनों की दोस्ती इतनी गहरी थी कि वह दोनों रिश्तेदार बन गए। थॉमस बज्बी ने डेनियल औटी की बेटी से शादी कर ली और अपनी दोस्ती को रिश्तेदारी का रंग दे दिया। यह दोनों इंग्लैंड के थर्स्क पब में बैठकर रोजाना शराब पिया करते थे। थॉमस हमेशा उस पब में एक ही कुर्सी पर बैठा करता था। अगर कभी कोई उस कुर्सी पर बैठ जाए तो थॉमस उससे लड़ झगड़ के उसको वहां से हटाकर खुद बैठ जाता था. लेकिन एक बार उसकी कुर्सी पर डेनियल जाकर बैठ गया। उसके बाद थॉमस की डेनियल से तगड़ी लड़ाई हो गई। लड़ाई इतनी तगड़ी थी कि थॉमस ने डेनियल की हत्या कर दी।
इसके बाद थॉमस को डेनियल की हत्या के जुर्म में जेल में डाल दिया गया। उसके बाद उसको फांसी की सजा दी गई। फांसी से पहले जब उससे उसकी आखिरी इच्छा पूछी गयी, तो उसने कहा वह अपनी फेवरेट कुर्सी पर बैठकर आखिरी बार खाना खाना चाहता है। इसके बाद उसे उसी पब ले जाया गया और उसने उस पब में खाना खाने के बाद वहां पर खड़े होकर कहा,’जो भी इस कुर्सी पर बैठेगा उसकी मौत हो जाएगी.’
जिस Mamata Banerjee को कोई नहीं झुका पाया, डॉक्टर्स ने उन्हें किया ऐसा मजबूर, कहीं 3 बड़ी बातें
कुछ रिपोर्ट के अनुसार सेकंड वर्ल्ड वॉर के दौरान रॉयल एयर फोर्स के दो पायलट जब उस पब में गए और उस कुर्सी पर ही जाकर बैठे। इसके बाद बाहर निकलते ही उन दोनों का गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया और दोनों पायलटों की मौत हो गई। यह भी कहा जाता है कि, जो व्यक्ति भी उस कुर्सी पर बाद में बैठा है उसकी किसी न किसी रहस्यमई तरीके से मौत हो गई। जब यह घटना हुई तो इसके बाद पब के मालिक ने उस कुर्सी को गोदाम में उठाकर रखवा दिया। लेकिन गोदाम में जब एक कर्मी उस कुर्सी पर बैठ गया तो उसकी भी एक एक्सीडेंट में मौत हो गई। उसके बाद से इस कुर्सी को थर्स्क के म्यूजियम में रखवा दिया गया है ताकि किसी की भी मौत न हो। उस कुर्सी को 5 फुट की ऊंचाई पर रखा गया ताकि कोई उस पर बैठ ना सके।
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को बड़ा हादसा…
India News (इंडिया न्यूज)Sirohi News:साल 2024 अब जाने वाला है, और 2025 आने वाला है,…
India News(इंडिया न्यूज़),Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र इलाके के बालू घाट…
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Pollution: एयर क्वालिटी में सुधार को देखते हुए Delhi-NCR से GRAP के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा संचालित आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: महाकुम्भ 2025 को न केवल आध्यात्मिकता का महापर्व, बल्कि स्वच्छता और…