India News (इंडिया न्यूज़),PM Modi Greece Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीस दौरे पर हैं इस दौरान उन्हें एथेंस में ग्रीक राष्ट्रपति कतेरीना एन. सकेलारोपोलू द्वारा ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर (Grand Cross of the Order of Honour) से सम्मानित किया गया। बता दें ये ग्रीस का दूसरा सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किर ग्रीस की सरकार और लोगों को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि मुझे ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित करने के लिए मैं राष्ट्रपति कतेरीना एन. सकेलारोपोलू, ग्रीस की सरकार और लोगों को धन्यवाद देता हूं। यह ग्रीस के लोगों का भारत के प्रति सम्मान दर्शाता है।

गणराज्य के लोगों और राष्ट्रपति के प्रति हार्दिक आभार

इस दौरान अपने संबोधन में पीएम ने कहा,” मैं द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से मुझे सम्मानित करने के लिए हेलेनिक गणराज्य के लोगों और राष्ट्रपति के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। मैंने 140 करोड़ भारतीयों की तरफ से इसे स्वीकार किया और आभार व्यक्त किया।”

40 साल के बाद भी वैसा ही है भारत और ग्रीस का रिश्ता

पीएम ने कहा,”40 साल के लंबे अंतराल के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री ग्रीस आए हैं। फिर भी ना तो हमारे संबंधों की गहराई कम हुई ना ही रिश्तों की गर्मजोशी में कमी है। इसलिए आज पीएम(ग्रीस) और मैंने भारत-ग्रीस संबंधों को रणनीतिक स्तर पर ले जाने का फैसला किया है। हमने रक्षा और सुरक्षा, बुनियादी ढांचे, कृषि, शिक्षा, नई और उभरती प्रौद्योगिकी और कौशल विकास के क्षेत्रों में अपना सहयोग बढ़ाने और अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का निर्णय लिया है।”

ये भी पढ़ें –