Greek PM Kyriakos Mitsotakis: ग्रीस के पीएम क्यारीकोस मित्सोटाकिस ने भारत के चुनाव प्रणाली की तारीफ की। इन दिनों दिल्ली में 9वीं रायसीना डायलॉग चल रहा है। जिसमें भाग लेने के लिए ग्रीस के पीएम आए हुए हैं। क्यारीकोस मित्सोटाकिस ने कहा, भारत लोकतंत्र के रास्ते में पड़ने वाले हर बाधा को चुनौती दे रहा है। भारत मजबूत लोकतंत्र का उदाहरण है। उन्होंने कहा भारत दुनिया के लिए मिशाल पेश कर रहा।
यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने चंड़ीगढ़ मेयर इलेक्शन को लेकर लोकतंत्र की हत्या करार दिया था। और चुनाव के नतीजों को पलटते हुए आप के उम्मीदवार को विजयी घोषित किया था। 2024 के लोकसभा के चुनाव भी बिल्कुल पास हैं। इसी बीच विपक्ष ने सरकार पर लोकतंत्र के हत्या और एजेंसियों के मिसयूज का आरोप लगाता रहा है। विपक्ष ने ईवीएम पर भी आपत्ति जताई है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के एनडीए 400 पार के नारे पर कुछ रहस्य छिपे होने का संदेह व्यक्त किया है।
रायसीना डायलॉग भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर भारत का प्रमुख सम्मेलन है। इस सम्मेलन में दुनिया भर के नेता और अधिकारी शामिल होने आते है। इसके माध्यम से वैश्विक चुनौतियों और तमाम मुद्दों पर बात -चीत होती है और उसका हल ढूढ़ा जाता है। यह इस सम्मेलन का नौवां संस्करण है। इस बैठक का आयोजन दिल्ली में किया गया है। इसका समापन 23 फरवरी को होगा। रायसीना डायलॉग की शुरुआत साल 2016 में हुई थी. यह एक बहुपक्षीय सम्मेलन है जो हर साल नई दिल्ली में आयोजित किया जाता है.
ये भी पढ़ें-
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…