India News (इंडिया न्यूज), Gurpatwant Singh Pannun: खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर भारत के खिलाफ जहर उगला है। उसने देश की एकता के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि पंजाब के अलावा दूसरे राज्यों में भी आंदोलन चलाए जाएंगे। पन्नू ने कहा कि एसजेएफ का मिशन 2024 के वन इंडिया को 2047 तक नॉन इंडिया में बदलना है। खालिस्तानी ने यह वीडियो कनाडा के उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन के ताजा बयान के बाद जारी किया है। मॉरिसन ने पिछले दिनों कहा था, ‘कनाडा की नीति बिल्कुल साफ है। भारत की क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान किया जाना चाहिए। भारत एक है और यह पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है।’

खालिस्तानी राज्य बनाने की कर रहा मांग

एसजेएफ पंजाब से अलग खालिस्तान राज्य बनाने की मांग कर रहा है और कथित तौर पर इसके लिए ग्लोबल रेफरेंडम संग्रह की तैयारी कर रहा है। हालांकि, पंजाब में शायद ही कोई पन्नू की मांग का समर्थन करता हो। ज्ञात हो कि गुरपतवंत सिंह पन्नू अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहता है और वकालत करता है। अपने वीडियो में उसने जम्मू-कश्मीर, असम, मणिपुर और नागालैंड में पूर्ण स्वतंत्रता आंदोलन शुरू करने की धमकी दी थी; जैसा कि पंजाब में करने की कोशिश की जा रही है।

सदी का सबसे खतरनाक बवंडर…चारों तरफ मौत, शुरु हो गया दुनिया का विनाश, इस जगह सच हो रही बाबा वेंगा की भविष्यवाणी!

पन्नू ने चीन से अरुणाचल वापस लेने की अपील

खालिस्तानी पन्नू ने अपने वीडियो में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी अपील की। ​​उसने कहा कि जिनपिंग को अपनी सेना को आदेश देना चाहिए और यही समय है अरुणाचल प्रदेश को वापस लेने का। उसने यह भी झूठा दावा किया कि अरुणाचल चीन की सीमा का हिस्सा है। पन्नू ने कहा कि एसजेएफ कनाडा और अमेरिका के नियमों द्वारा प्रदान की गई सुरक्षा का उपयोग करना जारी रखेगा। उसने कहा कि भारत की संप्रभुता को खत्म करने की कोशिशें जारी रहेंगी। खालिस्तानी आतंकी ने जिस जगह यह वीडियो रिकॉर्ड किया है, उसके पीछे एक पोस्टर लगा है जिस पर लिखा है- ‘2047 नॉन इंडिया’।

बांग्लादेश के शक्ति पीठ मंदिर में हुआ ये घिनौना काम, नवमी पर माता का अपमान कर बैठे मोहम्मद युनुस? अब झेलना पड़ेगा पीएम मोदी का प्रकोप