Hindi News / International / Hafiz Saeed Some Leaders Of Hafiz Saeed Banned Organization Jamaat Ud Dawa Have Claimed That He Was Behind Removal Of Sheikh Hasina From Power In Bangladesh

शेख हसीना को सत्ता से बेदखल करने के पीछे किसका हाथ? हाफिज सईद के गुर्गे ने दुनिया के सबसे बड़े राज से उठाया पर्दा

Hafiz Saeed: मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा (JuD) के कुछ नेताओं ने दावा किया है कि पिछले साल बांग्लादेश में हुए बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों में उनके संगठन की भूमिका थी, जिसके कारण तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से बाहर होना पड़ा।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Hafiz Saeed: मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा (JuD) के कुछ नेताओं ने दावा किया है कि पिछले साल बांग्लादेश में हुए बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों में उनके संगठन की भूमिका थी, जिसके कारण तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से बाहर होना पड़ा।दरअसल, जेयूडी नेता सैफुल्लाह कसूरी और संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी मुजम्मिल हाशमी ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपने भाषणों में यह दावा किया था। उन्होंने बांग्लादेश के 1971 के मुक्ति संग्राम की घटनाओं का खुलकर जिक्र किया और इसे बदला लेने का मौका बताया।

‘हमने 1971 का बदला लिया’

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कसूरी ने रहीम यार खान के इलाहाबाद इलाके में समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, “जब मैं चार साल का था, तब पाकिस्तान दो हिस्सों में बंटा हुआ था। भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कहा था कि उन्होंने दो राष्ट्र सिद्धांत को बंगाल की खाड़ी में डुबो दिया। लेकिन 10 मई को हमने 1971 का बदला ले लिया।”

चीन ने दुनिया के सामने उतारा अपना बाहुबली, अमेरिका से लेकर यूरोप तक मच गया हड़कंप, तस्वीरें देख उड़ गए Trump के तोते

Hafiz Saeed (शेख हसीना को सत्ता से हटाने के पीछे हाफिज सईद के संगठन का हाथ)

उसने यह भी स्वीकार किया कि उसका एक साथी मुदस्सर 7 मई को भारत द्वारा मुरीदके (जेयूडी/एलईटी मुख्यालय) पर किए गए हवाई हमले में मारा गया था, जिसके शव को टुकड़ों में उड़ा दिया गया था। उसने कहा, “मुझे उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई। मैं उस दिन खूब रोया था।” हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की शीर्ष सैन्य, पुलिस और सिविल नौकरशाही कैमरों के सामने मुदस्सर समेत जेयूडी के तीन आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में शामिल हुई।

‘दोस्त नहीं चाहते कि इस्लामाबाद भीख का कटोरा…’, शहबाज शरीफ ने खुद पूरे पाकिस्तान को बताया भीखमंगा, पूरी दुनिया के सामने कराई पाक की बेइज्जती

हम अगली पीढ़ी को जिहाद के लिए तैयार कर रहे हैं: कसूरी

कसूरी ने कहा, “पहलगाम हमले के समय मैं अपनी सभा में लोगों से मिल रहा था। लेकिन भारत ने मुझे इस हमले का मास्टरमाइंड बना दिया। अब मेरा शहर कसूर पूरी दुनिया में मशहूर हो गया है। हम अगली पीढ़ी को जिहाद के लिए तैयार कर रहे हैं। हमें मरने का कोई डर नहीं है।” दूसरी ओर, मुजम्मिल हाशमी ने गुजरांवाला में आयोजित एक सभा में भारतीय नेतृत्व को संबोधित करते हुए दावा किया, “हमने पिछले साल बांग्लादेश में आपको हराया था।” हाशमी 5 अगस्त को हुए विरोध प्रदर्शनों का जिक्र कर रहे थे, जिसके बाद शेख हसीना को सत्ता से बेदखल कर दिया गया था।

इस वजह से पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रिश्ते में हुआ सुधार

रिपोर्ट के मुताबिक हसीना भारत आईं और तीन दिन बाद मुहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया। हसीना के सत्ता से बेदखल होने के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच संबंधों में काफी सुधार हुआ है। इन बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक हुसैन हक्कानी ने कहा, ‘जिहादी चरमपंथियों के ऐसे सार्वजनिक बयानों के कारण दुनिया के लिए यह विश्वास करना मुश्किल हो जाता है कि पाकिस्तान अब इन ताकतों को प्रायोजित या समर्थन नहीं करता है।’

विवादों में घिरे तेजू भैया ने एक ही पोस्ट से खोल दी राजद की सारी पोल, बिहार की राजनीति में आ गया भूचाल, अब क्या करेंगे तेजस्वी?

Tags:

Hafiz SaeedSheikh Hasina
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

कैथल में हाफ मैराथन की तैयारियां पूरी, मुख्यमंत्री  नायब सैनी करेंगे उद्घाटन, डीसी व एसपी ने किया आयोजन स्थल व हाफ मैराथन रूट का दौरा 
कैथल में हाफ मैराथन की तैयारियां पूरी, मुख्यमंत्री  नायब सैनी करेंगे उद्घाटन, डीसी व एसपी ने किया आयोजन स्थल व हाफ मैराथन रूट का दौरा 
Exclusive Interview Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा बोले: 95 मीटर थ्रो संभव, लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना
Exclusive Interview Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा बोले: 95 मीटर थ्रो संभव, लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना
विकसित भारत बनने में पानीपत इंडस्ट्री की रहेगी अहम भूमिका, कपड़ा मंत्रालय सचिव ने किया औद्योगिक नगरी का विजिट, विकसित भारत के विजन पर उद्योगपतियों से चर्चा
विकसित भारत बनने में पानीपत इंडस्ट्री की रहेगी अहम भूमिका, कपड़ा मंत्रालय सचिव ने किया औद्योगिक नगरी का विजिट, विकसित भारत के विजन पर उद्योगपतियों से चर्चा
हिसार में प्रिंसिपल की हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी छात्र गिरफ्तार, मामले में 4 छात्र थे शामिल, प्रिंसिपल की टोका-टाकी से चिढ़े हुए थे आरोपी छात्र 
हिसार में प्रिंसिपल की हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी छात्र गिरफ्तार, मामले में 4 छात्र थे शामिल, प्रिंसिपल की टोका-टाकी से चिढ़े हुए थे आरोपी छात्र 
हो गई HTET की तारीख फाइनल : जानें कब और कहां होगी परीक्षा, 4 लाख 5 हज़ार 377 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, परीक्षार्थियों के लिए हिदायतें जारी 
हो गई HTET की तारीख फाइनल : जानें कब और कहां होगी परीक्षा, 4 लाख 5 हज़ार 377 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, परीक्षार्थियों के लिए हिदायतें जारी 
Advertisement · Scroll to continue