India News (इंडिया न्यूज), Israel-Hamas Conflict : साल 2025 की शुरूआत में इजरायल-हमास युद्ध को लेकर अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। असल में खबरों के मुताबिक फिलिस्तीनी आतंकी समूह कैदी एक्सचेंज डील के पहले चरण में 34 इजरायली बंधकों को रिहा करने को तैयार है। एएफपी को एक सीनियर अधिकारी की तरफ से दी गई जानकारी के बाद इस बात का खुलासा हुआ है। सीनियर अधिकारी के मुताबिक इस सौदे के तहत हमास ने इजरायल की ओर से पेश की गई सूची देखी है जिनमें से 34 कैदियों को रिहा करने पर सहमति बनी है।
लेकिन वहीं दूसरी तरफ इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से कहा गया कि हमास ने अभी तक रिहा किए जाने वाले बंधकों की लिस्ट नहीं सौंपी है।
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक हमास के एक सीनियर अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि शुरुआती अदला-बदली में 34 बंधकों को छोड़ा जाएगा जिनमें गाजा में रखी गईं महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और बीमार बंदी शामिल हैं। हमास अधिकारी की तरफ से बताया है कि हमास को यह तय करने के लिए समय चाहिए कि वे जीवित हैं या नहीं। अधिकारी ने आगे बताया कि हमास को जीवित बंधकों के साथ बातचीत करने और मृतकों की पहचान करने में एक हफ्ते का समय लगेगा। इसके लिए शांति भरे माहौल की जरूरत होगी, जिसका ध्यान इजरायली सेना को रखना होगा।
हमास की तरफ से 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल के अंदर किए गए हमले में हमास के लड़ाकों ने 251 लोगों को बंधक बना लिया था। इजरायल के अनुसार 251 लोगों में से 6 को गाजा में रखा गया है, जबकि 34 बंधक पहले ही मारे जा चुके हैं। वहीं इजरायली सेना ने पिछले 72 घंटों में गाजा पट्टी में 94 हवाई हमलों और गोलीबारी में 184 लोग मारे गए हैं। हमास की ओर से संचालित गाजा मीडिया कार्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक निहत्थे नागरिकों और आवासीय क्षेत्रों विशेषकर गाजा शहर को निशाना बनाते हुए वृद्धि को खतरनाक और क्रूर बताया गया। इजरायली हमलों के बाद कई पीड़ित या तो मारे गए या घायल हुए, मलबे में फंसे रहे, क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे के कारण उनकी अस्पतालों तक पहुंच में बाधा उत्पन्न हुई।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले में एक दिल दहला देने…
Atul Subhash Case Latest Updates: न्यायमूर्ति नागरत्ना ने टिप्पणी की, "यह कहते हुए खेद हो…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बरुआसागर थाना क्षेत्र में 17 साल पुराना एक चौंकाने वाला…
India News (इंडिया न्यूज़)Noida trainers: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में महिलाओं की सुरक्षा और…
Jhansi Postmortem House Viral Video: झांसी पोस्टमार्टम हाउस के बाहर दो व्यक्ति एक शव के…
India News (इंडिया न्यूज), HMPV Virus: जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और डॉक्टरों…