India News (इंडिया न्यूज), Hamas Chief Yahya Sinwar Killed: इजरायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध अब भयानक स्तर पर पहुंच गया है। इजरायली सेना पिछले एक सालों में हमास से जुड़े चार बड़े नेताओं को चुन-चुनकर मार गिराया है। इस दौरान इजरायल ने सिर्फ गाजा ही नहीं बल्कि ईरान की धरती पर भी इस्माइल हनियेह को मारने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हालांकि, हमास का एक और नेता है, जिसे लेकर इजरायल डिफेंस फोर्स और खुफिया एजेंसी मोसाद भी असमंजस की स्थिति में है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं हमास के नए प्रमुख याह्या सिनवार की। सिनवार के बारे में लगातार खबरें आ रही हैं कि इजरायली सेना के हमलों में वह मारा गया। हालांकि, इजरायल ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है।
सिनवार दे रहा था इजरायली ऑपरेशन का जवाब
हमास के नए प्रमुख याह्या सिनवार पिछले 11 महीनों से गाजा पट्टी में रहकर इजरायली ऑपरेशन का जवाब दे रहा था। वह गाजा से ही अपने लड़ाकों का नेतृत्व कर रहा था। वहीं अब इजरायली पत्रकार बेन कैस्पिट ने खबर दी है कि वह मारा गया है। इजरायली सेना इस बारे में भी चुप्पी साधे हुए है क्योंकि सिनवार पहले भी कई बार उन्हें बेवकूफ बना चुका है। दरअसल, वह अचानक गायब हो जाता है। फिर कई महीनों बाद पता चलता है कि वह जिंदा है। वहीं सिनवार के बारे में ताजा स्थिति में गाजा में कोई भी हमास कमांडर उससे संपर्क नहीं कर पा रहा है। अब माना जा रहा है कि याह्या सिनवार की मौत हो चुकी है।
अब तक कोई खुफिया जानकारी नहीं
बता दें कि, एक अन्य इजरायली पत्रकार बराक रविद ने याह्या सिनवार की मौत की रिपोर्ट पर एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि प्रत्यक्ष जानकारी रखने वाले इजरायली अधिकारियों ने उन्हें बताया है कि उनके पास ऐसी कोई खुफिया जानकारी नहीं है। जिससे पता चले कि हमास नेता मर चुका है। ये सभी उम्मीदें और अनुमान इस तथ्य पर आधारित हैं कि हाल के हफ्तों में सिनवार संपर्क से बाहर रहा है।
गौरतलब है कि, सिनवार को इजरायल पर 7 अक्टूबर को हुए हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है। जिस हमले के बाद इजरायली कार्रवाई में सबसे पहले गाजा में हमास की सैन्य शाखा के प्रमुख मुहम्मद दीफ की जुलाई में हत्या कर दी गई। फिर खान यूनिस ब्रिगेड के प्रमुख राफा सलामेह की हत्या कर दी गई। इसके बाद इजरायली बलों ने बेरूत में हमास के उप प्रमुख सालेह अल-अरोरी को मार गिराया। इसके अलावा ईरान की राजधानी तेहरान में हुए बम धमाकों में हमास नेता इस्माइल हनियेह की मौत हो गई थी।